Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
Union Budget 2024: निर्मला सीतारमण के बजट की खास बातें! जानें किसको कितना मिला – Times Bull

Union Budget 2024: निर्मला सीतारमण के बजट की खास बातें! जानें किसको कितना मिला

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अपना सातवां बजट पेस कर दिया है। इस दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने किसान, सैलरीड, बिजनेस करने वाले लोगों के लिए काफी बड़े ऐलान कर दिए हैं। उनके द्वारा ये बताया गया कि फॉर्मल सेक्टर में पहली दफा नौकरी की शुरुआत करने वाले लोगों को एतक महीने की सैलरी भी दी जाएगी।

Read More: Bigg Boss OTT 3: Shivani संग Kritika Malik खूब हुई झड़प, कुकिंग को लेकर एक दसूरे पर फूटा भयंकर गुस्सा

Read More: आपका पार्टनर WhatsApp पर सबसे ज्यादा किससे बात करता है? जानने के लिए जानें प्रोसेस

इससे 2.10 करोड़ युवाओं को लाभ होगा। वहीं पीएम आवास स्कीम के तहत 3 करोड़ नए घरों को बनाया जाएगा। इसके अलावा मुद्रा स्कीम के तहत बिजनेस करने वाले लोगों के कर्ज की लिमिट को बढ़ाकर 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है।

Union Budget 2024

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने इसके साथ में ये कहा कि बजट में सरकारी प्राथमिकताएं भी मिलेगी। इसमें खेती में, रोजगार और विकास, मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, नवाचार, शोध और विकास और अगली पीढ़ी के सुधार भी शामिल हैं।

Budget 2024 की डिटेल

आपको बता दें सरकार के द्वारा इस बारे के बजट में किए गए ऐलान की डिटेल किस सेक्टर में कितना मिला।

  • शिक्षा और स्किल बढ़ाने पर ₹4.8 लाख करोड़ का आवंटन
  • 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए पैकेज पर फोकस
  • पांच साल में रोजगार पर 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करेंगे।
  • मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और एनर्जी सिक्योरिटी बड़ी प्राथमिकता- वित्त मंत्री
  • 1 करोड़ किसानों के लिए नैचुरल फार्मिंग पर जोर
  • 10,000 बायो रिसर्च सेंटर बनाए जाएंगेट
  • कृषि सेक्टर के लिए ₹1.52 लाख करोड़ का आवंटन
  • कृषि सेक्टर का विकास पहली प्राथमिकता, इसलिए 32 फसलों के लिए 109 वैराइटी लॉन्च करेंगे- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • दालों, ऑयल सीड्स के मिशन लॉन्च करेंगे
  • 3 स्कीम के तहत रोजगार पीएलआई लॉन्च किया गया।
  • PMYojana के तहत 3 फेज में 15,000 रुपये मिलेंगे।
  • 5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड लॉन्च होगा।
  • 500 टॉप कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराया जाएगा।
  • इंटर्नशिप के दौरान सभी युवाओं को 5000 रुपये दिए जाएंगे।
  • पहली बार नौकरी करने वालों को मिलेगा एक्स्ट्रा पीएफ
  • 20 लाख युवा पीएम योजना के तहत स्किल्ड होंगे।
  • मुद्रा लोन के तहत के 10 लाख की लिमिट को 20 लाख किया।
  • पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे।
  • महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान
  • छात्रों को मॉडल स्किल लोन मिलेगा।
  • एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली की योजना
  • पर्यटन विकास के लिए गया में विष्णुपाद मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर के आसपास गलियारा बनाया जाएगा।

Read More: Anupama Big Twist: अनुज खोलेगा आध्या का राज! कैसे छीना था अनुज की संपत्ति? देखें आज

Read More: sarkari naukri: बिना परीक्षा दिए पाएं 280000 हर महीने वाली नौकरी, यहां निकली ढेरों वैकेंसी, तुरंत करें आवेदन

वहीं निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय के ऑफिस के बाहर ही बजट बनाने वाली टीम के साथ पत्रकारों को कई पोज दिए। इसके बाद वह राष्ट्रपति भवन चली गई। जिसके बाद वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।

Union Budget 2024

इसके बाद करीब 11 बजे लोकसभा में बजट भाषण को शुरु किया। लोगों को नजरें आज के भाषण पर टिकी थीं। वित्त मंत्री की तरफ से उनको क्या दिया जाएगा। अगर आप किसी भी अपडेट से वंचित हो गए हैं तो आप सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट indiabudget.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी कर सकते हैं।

Share.