Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
Armaan Malik को दिया Sana Makbul ने करारा जवाब, एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड को लेकर कहा था कि… – Times Bull

Armaan Malik को दिया Sana Makbul ने करारा जवाब, एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड को लेकर कहा था कि…

Big Boss OTT 3: सना मकबूल (Sana Makbul) के बॉयफ्रेंड को लेकर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने बिग बॉस ओटीटी 3 (Big Boss OTT 3) की विनर ने जवाब दिया है। एक्ट्रेस सना मकबूल ने YouTuber अरमान मलिक (Armaan Malik) और उनकी दोनों वाइफ को जवाब देते हुए कहा है कि ‘देखो बिग बॉस में जो आप बोलते हैं न उसे छोड़ देना चाहिए। अरमान मलिक ने काफी सारी चीजें मुझे भी कही हैं, पर मैं जब से घर से बाहर निकल के आईं हूँ, तब से रियेक्ट नहीं कर रहीं हूँ न।

सना मकबूल ने अरमान मलिक को घेरते हुए ये कहा कि इवन बाहर के लोग उनको कहते हैं कि अरमान ने दो पत्नियां रख के गलत काम किया है, लेकिन मैं उनसे यही कहती हूँ कि जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी। मैं नहीं देती ना किसी तरह का रिएक्शन।

सना मकबूल ने अरमान मलिक के हर प्रश्न का दिया करारा जवाब

सना मकबूल को डे फर्स्ट से ही काफी ज्यादा स्ट्रांग कंटेस्टेंट कहा जा रहा था क्योकि उन्हें शो के हर वीकेंड के वॉर में टारगेट किया जाता रहा था और उन्होंने हर-बार हंसी-हंसी में सब कुछ टाल के आगे बढ़ जाया करती थीं। इन सबके बाद भी वे शो की फाइनल बनकर निकलीं हैं। सना मकबूल ने बताया कि जब मेरे से पूंछा गया कि क्या Youtuber अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों में भेदभाव करते हैं तो मैं एक ही चीज हमेशा यही कहती हूँ कि वो तीनों एक-साथ बहुत खुश रहते हैं। इसलिए आप कभी भी नहीं देखोगे कि मैं उनके पर्सनल लाइफ में कुछ कमेंट कर रहीं हूँ या कुछ बोल रही हूँ।

अरमान मलिक (Armaan Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) ने youtube में एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो में विनर सना मकबूल (Sana Makbul) को फेक (Fake) और यहाँ तक कि फिक्स्ड (Fixed) तक कह दिया था।

अरमान मलिक ने साधा था सना मकबूल के बोयफ़्रेंड पर निशाना

अरमान मलिक ने सना मकबूल के ऊपर निशाना साधा और कहा कि जो लोग मुझे कह रहे थे कि मैं थुलथुला हूँ, तो जैसे ही भाई मैं घर से बाहर आया और देखता हूँ उनके बॉयफ्रंड यानी कि सना मकबूल के बॉयफ्रेंड को। ठीक है अब भाई देखो मैनें तो शादी कर ली है, लेकिन तुमने अब क्या देखकर शादी करने के बारे में सोंचा है। दरसअल, बात कुछ यूँ है कि सना मकबूल के बॉयफ्रंड का रंग थोड़ा दबा है, ऐसे में एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है।

सना मकबूल और अरमान मलिक को बिग बॉस ओटीटी 3 के प्लेटफार्म का स्ट्रांग कंटेस्टेंट माना गया है। बिग बॉस में कदम रखने से लेकर जबतक वे शो से बाहर नहीं निकल गए तब तक काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे।

Share.