Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
खो या कहीं गिर गया है राशन कार्ड तो मत हो परेशान! कोई सरकारी काम ना अटक जाए, ऐसे करें डाउनलोड E Ration Card – Times Bull

खो या कहीं गिर गया है राशन कार्ड तो मत हो परेशान! कोई सरकारी काम ना अटक जाए, ऐसे करें डाउनलोड E Ration Card

Ration Card Download Process 2024.आजकल डिजिटल जमाना है, जिससे हर कोई दस्तावेज सरकार डिजिटल के रूप में उपलब्ध करा रही है। आप इन दस्तावेज को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर प्रिंट करा कर रख सकते हैं। जिसे खोने का तो डर रहता ही नहीं है बल्कि इसे पानी में गल या गिर जाने पर कोई परेशानी नहीं होगी। यह दस्तावेज डिजिटल के रूप में आपके पास बने रहते हैं। तो वही देश में राशन कार्ड एक जरुरी दस्तावेज हैं।

अगर आप का भी राशन कार्ड खराब हो गया है, या फिर नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है। जो अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है तो ऐसी स्थिति में आप परेशान ना हो। क्योंकि सरकार आपको राशन कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करने का सहूलियत दे रही है। राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके घर से बाहर निकालने की जरूरत नहीं है।

Read More:-Watch Khesari and Amrapali Sensational Dance Performance on ‘Marad Abhi Bachcha Ba’

Read More:-Rachna Tiwari ने सपना को कर दिया फेल! लगाए ऐसे ठुमके कि रोमांस पर उतारू हुए बूढ़े

अब घर बैठे डाउनलोड किसी भी प्रकार का राशन कार्ड

आप का यहां पर किसी भी प्रकार का राशन कार्ड है, जैसे बीपीएल राशन कार्ड, एपीएल राशन कार्ड, अन्नपूर्णा या फिर अंत्योदय योजना का राशन कार्ड है ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपने नाम या फिर राशन कार्ड नंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर नए राशन कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे आसान तरीके से करें E Ration Card डाउलनोड

अगर आप अपना Ration Card डाउलनोड करना चाहते हैं, तो यहां पर आप के पास में Ration Card की जानकारी होनी चाहिए, जिससे अपने पीसी या स्मार्टफोन में यहां पर बताए गए प्रोसेस से Ration Card डाउलनोड कर पाएगें।

  • सबसे पहले आप लोगों को nfsa.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आप इस सरकारी साइट को खोलेंगे तो राशन कार्ड का ऑप्शन नजर आएगा।
  • अब आप को यहां पर अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने राशन कार्ड ऑप्शन में जिला, तहसील, गांव या वार्ड आदि का नाम चयन कर लेना है।
  • ई-राशन कार्ड डाउनलोड करने यहां पर Ration Card Number,  हेड ऑफ द फैमिली या आधार कार्ड नंबर मांगा जा सकता है।
  •  यहां पर सभी जरूरी जानकारियां भरने के बाद रजिस्टर नंबर पर ओटीपी रिसीव होगा।
  • जिसे वेरिफाई करें।
  • अब यहां पर पीडीएफ फॉर्मेट में अपना ई राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

Read More:-Tax Saving Tips: टैक्स बचाने के लिए शुरु कर दें प्लानिंग, इन तरीकों से बच जाएगा ढेर सारा पैसा!

Read More:-Stree 2 की लीड एक्ट्रेस Shraddha Kapoor को इन ड्रेसेस में देख खो बैठेंगें होश!

सरकार राशना कार्ड पर ऐसी कई स्कीम का लाभ दे रही है, जिससे यहां पर लोगों के लिए ध्यान रखने वाली बात यह हैं,कि आप इस दस्तावेज को संभाल कर रखे हैं। जो समय -समय पर राशन ही बल्कि कई जरुरी योजना का लाभ उठा सकें।

Share.