Delhi Assembly Elections 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हो रहे विधानसभा चुनाव (delhi assembly election) की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. चुनाव में विजय पताका फहराने के लिए लिए सभी राजनीतिक दल (political party) दिन-रात एक किए हुए हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की तर्ज पर दिल्ली में भी महिलाओं का भरोसा जीतने के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.

बीजेपी ने दिल्ली के लिए संकल्प पत्र जारी करत हुए महिलाओं को हर महीना 2500 रुपये देने का वादा किया है. इससे पहले आप पार्टी भी महिलाओं को लुभाने के लिए बड़े ऐलान कर चुकी है. इसकी काट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र (Resolution Letter) जारी करते हुए चौंकाने वाले ऐलान कर दिए हैं.

नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीतिक कल्चर को बदलने का काम किया है. पहले घोषणा पत्र आते थे, पार्टियां चुनाव जीतकर भूल जाती थीं. लेकिन अब मैनिफेस्टो संकल्प पत्र में बदल चुका है.

बीजेपी के संकल्प पत्र की बड़ी बातें

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को दिल्ली में वादों का संकल्प पत्र जारी किया है. संकल्प पत्र जारी करते हुए नड्डा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करनाना हमारी जिम्मेदारी है. हमारा फोकस समाज के हर वर्ग पर है. उन्होंने कहा कि एलपीजी सिलेंडर पर ग्राहकों को 500 रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी. बीजेपी ने महिला समृद्धि के अंतर्गत महिलाओं को मंथली 2500 रुपये देने का वादा किया. गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये की राशि दी जाएगी.

नड्डा ने कहा कि होली दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त, गर्वभती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट भी प्रदान की जाएगी. बीजेपी सरकार आने पर दिल्ली में अटल पेंशन योजना को लागू किया जाएगा. इसके अलावा बीजेपी ने पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य देने का वादा किया है. आम आदमी पार्टी की किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा.

बीजेपी की सरकार बनी तो अटल कैंटीन योनजा को लॉन्च किया जाएगा. बीजेपी ने कहा कि झुग्गियों में पांच रुपये में राशन दिया जाएगा. सीनियर सिटीजन को 3,000 रुपये तक की पेंशन प्रदान की जाएगी. बीजेपी ने अभी अपने संकल्प पत्र का पहले चरण का ऐलान किया है.

आम आदमी पार्टी कर चुकी यह बड़े ऐलान

दिल्ली चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए 11 साल से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने भी वादे करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आप की तरफ से फ्री शिक्षा, 20 हजार लीटर मुफ्त पानी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली जारी रखने का वादा किया है. इसके साथ ह गलत बिल को लेकर वन टाइम सेटलमेंट प्लान लाने का भी ऐलान किया है. इसके अलावा दिल्ली में सीनियर सिटीजन का मुफ्त में इलाज के लिए संजीवनी योजना की भी घोषणा की है. यह इलाज सरकार व प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री हो सकेगा.

नड्डा बोले, बंद नहीं होंगी केजरीवाल सरकार की योजनाएं

संकल्प पत्र जारी करते हुए पार्टी कार्यालय पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केजरीवाल सरकार की किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. दिल्ली में जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, वह बीजेपी सरकार में भी जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि अलग कारगर तरीकों से इन योजनाओं को और मजबूती देने का काम किया जाएगा.