Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
रोहित के पास बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रचने का मौका, इतने रन बनाते ही निकल जाएंगे जो रूट से आगे – Times Bull

रोहित के पास बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रचने का मौका, इतने रन बनाते ही निकल जाएंगे जो रूट से आगे

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक सुनहरा मौका है। वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बना सकते हैं, जिससे वह विश्व क्रिकेट में और भी मशहूर हो जाएंगे।

जो रूट को पीछे छोड़ने का मौका

रोहित शर्मा ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19234 रन बना लिए हैं। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में 209 रन और बना लेते हैं तो वह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को पीछे छोड़ देंगे। जो रूट ने अभी तक 19442 रन बनाए हैं।

Read More: Raksha Bandhan 2024: त्योहार के दिन चाहते हैं ग्लोइंग फेस, तो केवल सुबह इस चीज से कर लें फेसवॉश!

Read More: बाबर आजम को बड़ा झटका, अफ्रीका ने WTC Points Table में मारी छलांग, जानें भारत का नंबर

राहुल द्रविड़ को भी कर सकते हैं पीछे

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ दोनों ने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 48-48 शतक लगाए हैं। अगर रोहित शर्मा इस सीरीज में एक शतक और लगा लेते हैं तो वह राहुल द्रविड़ को भी शतकों के मामले में पीछे छोड़ देंगे।

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर – 100 शतक
विराट कोहली – 80 शतक
रोहित शर्मा – 48 शतक
राहुल द्रविड़ – 48 शतक
वीरेंद्र सहवाग – 38 शतक
सौरव गांगुली – 38 शतक

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच – 19 सितंबर से 23 सितंबर, सुबह 9.30 बजे, चेन्नई
दूसरा टेस्ट मैच – 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, सुबह 9.30 बजे, कानपुर

रोहित शर्मा के लिए क्या है चुनौती?

Read More: Gold Price Update: रक्षाबंधन से पहले सस्ता बिक रहा सोना, बाजारों में उमड़ी भीड़, जानें 10 ग्राम का रेट

Read More: Raksha Bandhan 2024: त्योहार के दिन चाहते हैं ग्लोइंग फेस, तो केवल सुबह इस चीज से कर लें फेसवॉश!

बांग्लादेश का बोलिंग अटैक कमजोर नहीं है। रोहित शर्मा को इनका सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा। रोहित शर्मा पर रन बनाने का दबाव होगा क्योंकि वह रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। इस दौरान रोहित शर्मा को अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रखना होगा।

रोहित शर्मा ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। वह भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। रोहित शर्मा एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और वह अपनी टीम इंडिया के लिए तेजी से रन बनाते हैं। कभी कभी तो रोहित शर्मा की तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाती है।

जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा पहले ही टी-20 फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर चुके हैं. अब वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट और वनडे में खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाज और अपने शांत मिजाज के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं.

Share.