Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
Fastag के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, फटाफट जानें वरना आ जाएगी परेशानी! – Times Bull

Fastag के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, फटाफट जानें वरना आ जाएगी परेशानी!

FASTag KYC Update Online: सरकार के द्वारा टोल टैक्स की वसूली के लिए फास्टैग नियमों (FASTag New Rule) में बदलाव कर दिया गया है। एनपीसीआई के द्वारा अगस्त महीने में नए फास्टैग के नियमों (FASTag New Rule) को लागू कर दिया गया है। इसके बाद फास्टैग यूजर्स को नए नियमों का पालन करना काफी जरुरी है। हाइवे से किसी भी परेशान में न गुजरने के लिए इन नियमों का पालन करना काफी जरुरी है। चलिए इस लेख में जानते हैं कि फास्टैग में कौन-कौन से नियमों में बदलाव किया गया है।

FASTag KYC Update Online

Read More: Increase Car Mileage: ऐसे बढ़ेगी माइलेज, अपनाएं ये तरीका

Read More: पेंशन लाभ के लिए APY VS NPS में कौन है बेहतर, यहां पर डिटेल्स पढ़ कर करें फैसला!

31 अक्टूबर तक फास्टैग केवाईसी कराना है जरुरी

फास्टैग के नए नियमों के तहत यूजर्स को अपनी ईकेवाईसी अपडेट (FASTag KYC Update) करानी होगी। इसके बाद 31 अक्टूबर 2024 तक 3 से 5 साल पहले जारी किए गए सभी फास्टैग को केवाईसी अपडेट (FASTag KYC Update) कराना बेहद ही जरुरी है। आप अपनी फास्टैग केवाईसी पूरी कर सकते हैं। इस प्रोसेस के द्वारा आप केवाईसी को मिनटों में कर पाएंगे। चलिए विस्तार से जानते हैं।

फास्टैग ऑनलाइन अपडेट करने का तरीका

इसके लिए सबसे पहले आईएचएमसीएल की अधिकारिक वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर विजिट करें। इसके बाद यहां पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करें। अब यहां पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा लॉग इन करना है।

इस दौरान ओटीपी और कैप्चा कोड आदि फिल करना होगा। सबमिट करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा। यहां पर माई प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फास्टैग केवाइसी स्टेट्स चेक करें। केवाईसी सेक्शन में जाकर कंज्यूमर टाइप का चुनाव करें। इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ में सारी डिटेल्स को भरें। ये प्रोसेस पूरा करने के बाद आपका फास्टैग अपडेट कर दिया जाएगा।

FASTag KYC Update Online

नए फास्टैग नियमों में यूजर्स को देनी होगी जानकारी

वहीं फास्टैग नियमों में बदलाव करने के बाद यूजर्स को अपने व्हीकल की पूरी डिटेल देनी होगी। व्हीकल के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और धारक का मोबाइल नंबर आदि को लिंक करना होगा। वहीं जिन लोगों ने हालिया कोई नई गाड़ी खरीदी है तो उनको तीन महीने का समय दिया जाएगा।

Read More: Maruti Grand Vitara: Best Deal Now, ₹1.25 Lakh Discount, 28km/l Mileage

Read More: Maruti Suzuki eVX Design Revealed Ahead of Launch, Boasts 500km Range

ऐसे लोगों को 90 दिनों के भीतर अपना फास्टैग पर रजिस्ट्रेशन नंबर अपडेट जरुरी है। इसके अलावा यूजर्स को गाड़ी की फोटो भी अपलोड करनी होगी। फोटों में गाड़ी के आगे वाला भाग बिल्कुल साफ होना चाहिए।

फास्टैग यूजर्स को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि उनका डेटाबेस आरटीओ में दर्ज जानकारी से अलग न हो। दोनों में फर्क आने पर यूजर्स के लिए समस्याएं आ सकती है। ऐसे में आपके लिए अपने डेटाबेस का अप्रूवल देना सही होगा।

Share.