Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
दुनिया का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन, पढ़ने में आपके छूट जाएंगे पसीने, जानें पूरी डिटेल – Times Bull

दुनिया का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन, पढ़ने में आपके छूट जाएंगे पसीने, जानें पूरी डिटेल

Indian Railway Facts: हर रोज लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं। उनको उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए हजारों की संख्या में ट्रेन पटरियों पर दौड़ती हैं सफर के समय ये ट्रेने दर्जनों स्टोशनों से गुजरती हैं। आपको जहां भी जाना होता हैं वहां के स्टेशन का नाम होता है। क्या आपको बता दें इन स्टेशनों के नाम के साथ कई कहानियां और किस्से जुड़े होते हैं। इसमें से एक कहानी देश के सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन का है। इस स्टेशन के नाम से पढ़ने में ज्ञानी अटक जाते हैं। लोगों की जुबान तक लड़खड़ाने लग जाती है। चलिए देश के सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं।

Read More: ITR UPDATE: आईटीआर फाइल दाखिल करने की तारीख बढ़ी या नहीं, जानें ताजा अपडेट

Read More: OLA छोड़ Honda की ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर बनी सबकी पहली पसंद, जानें फीचर्स और कीमत

जानें सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन

रेलवे से सफर करते समय पीथे छूट रही रेलवे स्टेशन के नाम आप भी पढ़ते होंगे। लेकिन इस स्टेशन से चाहे आप ट्रेन पकड़ रहे हो या फिर आपकी ट्रेन इस रेलवे स्टेशन से गुजर रही है तो इस रेलवे स्टेशन का नाम पढ़ना आसान नहीं होगा। सबसे लंबे नाम का रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश में स्थित है। इस स्टेशन का नाम वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा है। इसका नाम पढ़ने में काफी दिक्कत होती है।

Indian Railway Facts

कहां स्थित है सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन

आपको बता दें सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तमिलनाडु के बॉर्डर पर स्थित है। इसका रेलवे स्टेशन  का नाम वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा है। इस ना में कुल 28 अक्षर हैं। इस रेलवे स्टेशन का नाम इतन बड़ा है कि इसको याद रखना काफी मुश्किल हो जाता है। याद रखना दूर इसका नाम लोग बोल नहीं पाते हैं। इस रेलवे स्टेशन का नाम आसानी से बोल सकें इसके लिए लोग इसका नाम वेंकटनारसिंह राजुवरिपेट पुकारते हैं।

अलग-अलग नामों से बुलाते हैं नाम

आपको बता दें लोग इस रेलवे स्टेशन का ना तीन नामों से पुकारते हैं। जिसमें पहला वेंकटनरसिम्हाराजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन, दूसरा नाम श्री वेंकट नरसिम्हा राजुवरिपेट रेलवे स्टेशन और तीसरा नाम वी एन राजुवरिपेटा पुकारते हैं। वहीं इसका कोड नेम VKZ है। सबसे लंबे नाम वाला ये रेलवे स्टेशन दक्षिण रेलवे के Arakkonam ब्रांच में आता है।

58 अक्षर वाला रेलवे स्टेशन

वहीं दुनिया के सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन का नाम आप बोलना तो दूर आप पढ़ भी नहीं सकते हैं। इस रेलवे स्टेशन का नाम 58 अक्षरों का है। इसका नाम पुकारने के लिए आपको अच्छा खासा समय निकालना होगा। ये रेलवे स्टेशन वेल्स के पास स्थित है। इसका नाम Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch है। इसका नाम जानकर आप अंदाजा लगा सकत हैं कि अच्छे-अच्छे प्रज्ञान पंडित इसका नाम नहीं ले सकते हैं।

Indian Railway Facts

Read More: मार्किट में अपनी धाक जमाने लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सुन कर उड़ जायेंगे आपके होश

Read More: Money Plant Upay: मनी प्लांट में डाल दें 10 रुपये की ये चीज, पूरे सालभर भरे रहेंगे आपके धन भंडार!

जानें भारत का सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन

आपका दुनिया के सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन का नाम पढ़कर दिमाग चकरा गया होगा। ऐसे में हम आपको सबसे छोटा नाम वाला रेलवे स्टेशन का नाम बताने जा रहे हैं। आपको बता दें भारत में सबसे छोटे नाम का रेलवे स्टेशन मौजूद हैं। जो कि सिर्फ दो अक्षरों में है। इस रेलवे स्टेशन का नाम ईब है। ईब नदी के नाम पर इस रेलवे स्टेशन का नाम रखा गया है।

Share.