Weather Alert: उत्तर भारत में पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी हिस्सों ते नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (western disturbance active) होने से मौसम का मिजाज करवट बदलने जा रहा है. मैदानी इलाकों में बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश (rain) होने की संभावना जताई है. इसके अलावा 20 जनवरी तक पश्चिमी हिमालय इलाकों में क्षेत्र में मामूली बारिश (rain) के साथ बर्फबारी (snowfall) का दौर जारी रह सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance active) के चलते 21 और 23 जनवरी तक बारिश व बर्फबारी (rain and snowfall) में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई है. दक्षिण भारत के कई इलाकों देर रात बारिश (rain) होने से तापमान नीचे खिसक गया और जगह-जगह पानी भरने से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी. पूर्वोत्तर राज्यों में अभी भी सर्दी का सितम जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में तेज बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है.
Weather Forecast for Republic Day Celebrations
(26th January, 2025)#IMD #WeatherUpdate #weatherforecast #RepublicDay #RepublicDayweather@AAI_Official @DGCAIndia @RailMinIndia @NHAI_Official @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/2HHhvRSFx5— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 17, 2025
यहां होगी गरज के साथ बारिश
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, 21 से 23 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में तेज बारिश (rain) होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश (rain) होने की संभावना बनी रहेगी.
इसके अलावा 21 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में जगह-जगह बारिश का दौर जारी रह सकता है. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों से लेकर मैदानों तक में बारिश का दौर देखने मिल सकता है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (17.01.2025)
YouTube : https://t.co/kiWE7bvYxO
Facebook : https://t.co/LgQCyw8IRT#imd #weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/nXBuLXEDsS— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 17, 2025
इन राज्यों में भी बारिश
IMD के अनुसार, 19 जनवरी तक तमिलनाडु और पुडुचेरी में बादलों की गरज चमक के साथ बारिश (rain) होने की उम्मीद जताई है. कराईकल के कई भागों में हल्की से मध्यम से बारिश का क्रेज जारी रह सकता है. 19 तारीख को केरल और माहे में तेज बारिश हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया जा सकता है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1-5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.
हरियाणा-चंडीगढ़ के कई स्थानों में 17 जनवरी को कुछ स्थानों में 18 जनवरी को और अलग-अलग स्थानों में 19 जनवरी को रात/सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
Dense to very Dense fog Condition very likely to continue to prevail during night/early morning hours in… pic.twitter.com/bxIfJ6KCsY
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 17, 2025
इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा
आईएमडी के अनुसार 19 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में रात और सुबह घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में 19 और पूर्वी राजस्थान में 18 और 20 जनवरी को घना कोहरा छाया रहने की संभावना जताई गई है. 18 जनवरी को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. 18 और 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी कर दी है.