Amazon Republic Day Sale: अगर आप Smartphone, Tv और Laptop की खरीदारी करने का प्लान कर रहे हैं तो फिर बंपर डिस्काउंट की खरीदार कर पैसों की बचत कर सकते हैं. Amazon Republic Day Sale से आप इन स्मार्टफोन को खरीदकर सपना साकार कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप Smart TV की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर मौका हाथ से ना जाने दें.

क्या आपको पता है कि काफी दिनों से 32 इंच के Smart TV की खरीदारी करने चाहते हैं तो ओ फिर बंपर फायदा उठा सकते हैं. ग्राहक 3 ताबड़तोड़ डील्स चेक कर पैसा बचा सकते हैं. सेल में एक Smart TV तो कुल 9 हजार रुपये से भी कम में बिक रहा है. इसके अलावा सैमसंग और Xiaomi का प्रीमियम टीवी भी बहुत कम खर्च में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. ग्राहक टीवी की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें.

Xiaomi Smart TV A 80 cm (32) को सस्ते में खरीदें

Amazon Republic Day Sale से Smart TV को बहुत ही कम रुपये में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. यह टीवी काफी सस्ते में मिल रहा है. Xiaomi की तरफ से इस टीवी को 24,999 रुपये में लॉन्च करने का काम किया था. इस पर अब सीधे रूप से 52 फीसदी तक की छूट प्रदान की जा रही है. टीवी पर ग्राहक SBI Credit Card Non-EMI विकल्प के साथ 1250 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसका आखिरी कीमत कम हो जाती है. वहीं, SBI Credit Card EMI विकल्प के साथ 1500 रुपेय तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Samsung 80 cm (32 inches) वाला टीवी भी बना पसंद

Samsung का धाकड़ टीवी भी इस सेल से अभी काफी कम कीमत में मिल रहा है, जिसकी कीमत मात्र 18,900 रुपये रखी है. अभी ग्राहक इसे कुल 13,490 रुपये में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. ग्राहक खरीदारी करना चाहते हैं तो Samsung जैसे ब्रांड के टीवी पर ऐसी डील आपको छोड़नी नहीं चाहिए.

इस टीवी पर ग्राहक को SBI Credit Card EMI विकल्प के साथ आप 1500 रुपये की बचत कर सकते हैं. इसके साथ ही No Cost EMI विकल्प के साथ ही आफ टीवी को 607 रुयपे महीना देकर अपना बनाने का काम कर सकते हैं.

TCL 79.97 cm (32 inches) वाली टीवी सस्ते में खरीदें

बिक्री के लिए लिस्ट की गई टीवी पर सेल में सबसे अधिक छूट दी जा रही है. इस टीवी को 10,000 रुपये से कम में अपना बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं. कंपनी ने इसे मार्केट में 20,990 रुपये में लॉन्च करने का काम किया था. अब इसे सिर्फ 8,990 रुपये में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. SBI Credit Card EMI ऑप्शन के साथ तो आप टीवी पर 1500 रुपये तक की छूट मिल रही है.