Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
SBI Recruitment 2024: एसबीआई में आवेदन करने का आखिरी मौका, 64480 रुपये मिलेगी सैलरी, जानें – Times Bull

SBI Recruitment 2024: एसबीआई में आवेदन करने का आखिरी मौका, 64480 रुपये मिलेगी सैलरी, जानें

SBI Recruitment 2024: हर कोई युवा चाहता है कि उसके पास एक अच्छी सरकारी नौकरी हो, जिसके लिए वे दिन रात मेहनत कर पसीना बहाते हैं. केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से सरकारी नौकरी निकालने के लिए बड़े-बड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जहां पढ़े-लिखे युवा मौके का फायदा उठा सकते हैं. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने खिलाड़ियों के लिए खासतौर से नई भर्ती निकालने का फैसला लिया है.

बैंक की ओर से बुधवार को इसका ऑफिशियली तौर पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑफिसर्स और क्लेरिकल पदों पर आवेदन की प्रक्रिया का आगाज कर दिया है. नौकरी की चाहत रखने वाले युवा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी शर्तों को जानना होगा, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. आवेदन करने की भी आखिरी तारीख आज ही है. आवेदन करने में आप बिल्कुल भी देरी नहीं करें जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है.

Read More: Post Office की स्कीम में बनें अमीर, RD और SIP में निवेश पर मिल रहा रहा रिकॉर्डतोड़ रिटर्न, जानें

Read More: Hero Splendor Plus रियलमी फोन की कीमत में खरीदें, ऑफर देख शोरूम पर जुटी भीड़

आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता

देश के बड़े बैंक एसबीआई में जो भर्ती निकाली गई हैं उसमें आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं. यह भर्ती 8 अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों के निर्धारित है. इसमें बास्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, वालीबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस और बैडमिंटन आदि शामिल हैं. राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स/खेलो इंडिया यूथ गेम्स/ खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हिस्सा लेने का काम कर चुके हैं.

इससे संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में आराम से देख सकते हैं, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. भर्ती में आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 20-21 वर्ष और अधिकतम 28-30 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अप्रैल 2024 के आधार पर होगी. इसमें आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को छूट मिलेगी.

इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है. वैकेंसी में चयनित होने के बाद सैलरी भी छप्परफाड़ मिलेगी. जूनियर मैनेजमेंट का पद मिलने पर 48,480 रुपये से लेकर 85920 रुपये तक सैलरी आराम से मिल जाएगी, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. वहीं क्लेरिकल स्टाफ को 24050 से लेकर 64480 रुपये सैलरी होगी.

फटाफट जानें शर्तें

Read More: Government Jobs 2024: सरकारी नौकरियों की भरमार, 44288 पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी जॉब, मिलेगी तगड़ी सैलरी

Read More: मात्र 1 लाख रुपये में आपकी होगी नई Maruti Alto K10, शानदार फीचर्स के साथ मिलेग 33.85 km का माइलेज

एसबीआई में आवेदन करने के लिए शुल्क भरना होगा. आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी. इसके साथ अन्य वर्गो के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है। इसके अलावा अभ्यर्थी एक से ज्यादा पद के लिए योग्य हैं. वो अलग-अलग दोनों पद आवेदन करने का काम कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह काम आराम से कर सकते हैं.

Share.