Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
Yamaha R15 Finance Plan: अगर 30 हजार भी हैं बजट तो मिलेगी ये धांसू बाइक, जानें EMI – Times Bull

Yamaha R15 Finance Plan: अगर 30 हजार भी हैं बजट तो मिलेगी ये धांसू बाइक, जानें EMI

Yamaha R15 V4: कई कंपनियों की स्पोर्ट्स बाइक आपको देश के टू व्हीलर मार्केट में देखने को मिलेंगी। अगर बात एग्रेसिव लुक के अलावा मस्कुलर डिज़ाइन के साथ आने वाली स्पोर्ट्स बाइक की बात करें, तो ऐसी यामाहा मोटर्स (Yamaha Motors) की एक बाइक बाजार में आती है। यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4) एक स्पोर्ट्स बाइक है। जो देखने मे काफी अग्रेसिव लगती है। इसमें कंपनी ने पॉवरफुल इंजन लगाया है और इसमें तेज रफ्तार के अलावा ज्यादा माइलेज भी उपलब्ध कराया है।

इस स्पोर्ट्स बाइक के मैटेलिक रेड वेरिएंट की अगर हम बात करें तो इस बाइक की बाजार में एक्सशोरूम कीमत 1,81,700 रुपये है। यह कीमत ऑन रोड 2,07,981 रुपये पर पहुँच जाती है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं। लेकिन कम बजट होने के कारण आपको समस्या आ रही है। तो इस रिपोर्ट में आप इसपर मिल रहे बेहतरीन फाइनेंस प्लान के बारे में जानने को मिलेगा।

जबरदस्त फाइनेंस प्लान के साथ आ रही है Yamaha R15 V4 बाइक

Monsoon Update: घरों से ना निकलें बाहर, आसमान से गिरेगी बिजली, इन इलाकों में मूसलाधार बारिश बनेगी आफत

आज ही खरीदें Hero HF Deluxe, स्टाइलिश लुक, दमदार इंजन और किफायती कीमत के साथ

यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4) स्पोर्ट्स बाइक के मैटेलिक रेड वेरिएंट को अगर आप खरीदने जाते हैं, तो बैंक आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 1,77,981 रुपये का लोन ऑफर करेगी। बैंक से लोन मिल जाने के बाद 30 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट के रूप में कंपनी के पास जमा करके इस बाइक को आप खरीद सकते हैं। बैंक इस बाइक को लेने के लिए 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों की अवधि के लिए लोन देती है। देगी। जिसे हर महीनें 5,414 रुपये की मंथली ईएमआई देकर पे करना होता है।

Yamaha R15 V4 का पॉवरफुल इंजन

Kia K8 भी होगी एक कूप डिजाइन SUV, हाइब्रिड इंजन के साथ अगले साल देगी दस्तक

खरीदना चाहते हैं 108MP कैमरा फोन? यहां लगी जबरदस्त डिस्काउंट के साथ लिस्ट, देखते ही करेगा खरीदने का मन

कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4) में लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 155cc का 4 स्ट्रोक SHOC इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 10000 आरपीएम पर 18.4 पीएस का अधिकतम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। जो इसके स्पीड को अच्छे से मैनेज करता है। कंपनी इसमें ARAI द्वारा सर्टिफाइड 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है। जो इसे काफी किफायती भी बनाता है।

Share.