Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
ग्राहकों की टूट गई सस्ते कर्ज की उम्मीद! इन 3 बैकों ने बढ़ाया ब्याज, अब EMI जेब पर डालेगी बड़ा असर – Times Bull

ग्राहकों की टूट गई सस्ते कर्ज की उम्मीद! इन 3 बैकों ने बढ़ाया ब्याज, अब EMI जेब पर डालेगी बड़ा असर

UCO Bank, Canara Bank and Bank of Baroda Interest Rate Hike. एक और जहां पर लगातार महंगी महंगाई बढ़ रही है, जिससे लोगों की सैलरी खर्चों में निकल जा रही तो पैसा जेब में तो सेव नहीं हो रहा है। जिससे लोग लोन के रुप में अपने बड़ी जरुरतें पूरी करते रहते हैं, जिससे यहां पर हर कोई सस्ते में कर्ज चाहते हैं, हालांकि सह सपना लोगों को अधूरा ही रहता है। क्योंकि इन बैकों ने तो ग्राहकों बड़े झटका दे दिया है।

नौकरी पेशेवर जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग सस्ते कर्ज लेने का प्रयास करते रहते हैं। लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक के लगातार नौवीं बार रेपो रेट में तो बदलाव नहीं किया है। लेकिन दूसरी ओर देश की इन बैंकों ने तो ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है।

Read More:-Big Boss OTT की फिक्स्ड विनर बुलाए जाने पर Sana Makbul ने दिया Armaan Malik को जवाब कहा कि…

Read More:-FD Rate: SBI, HDFC, ICICI और PNB बैंक FD पर दे रहे हैं तगड़ा ब्याज, चेक करें ब्याज दरें

अब मंहगे मिलेगें यहां पर लोन

यूको बैंक, केनरा बैंक, और बैंक आफ बडौदा ने अपने यहां पर संचालित होने वाली विभिन्न तरह के लोन महंगे कर दिए हैं। इसके पीछे की वजह है कि इन तीन बैंकों ने मार्जिन कॉस्ट आफ लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी करती है जिसे हम एमसीएलआर के नाम से जानते हैं। इन बैंकों से होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन जैसे कर्ज के लिए आवेदन करना चाहते हैं, यहां फिर चल रहे हैं, बढ़ी हुई EMI भुगतान करना होगा।

यूको बैंक ने ग्राहकों के दिया झटका

यूको बैंक ने भी आरबीआई के रेपो रेट में कोई बदलाव ना करते हुए ग्राहकों के दिया झटका दे दिया है। बैंक ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। बैंक ने अपने MCLR के साथ साथ अन्य बेंचमार्क रेट्स में भी बढ़ोतरी की है। जिससे नई दरें 10 अगस्त, 2024 से लागू हो गई हैं।यहां पर आप जान सकते हैं, विभिन्न अवधि के MCLR रेट..

  • बैंक ने ओवरनाइट MCLR 8.20 फीसदी कर दिया है।
  • एक महीने का MCLR 8.35 फीसदी कर दिया है।
  • तीन महीने का MCLR 8.50 फीसदी कर दिया है।
  • छह महीने का MCLR 8.80 फीसदी कर दिया है।
  • एक साल का MCLR 8.95 फीसदी कर दिया है।
  • एक महीने का MCLR 6.7 फीसदी कर दिया है।
  • एक साल का MCLR6.85 फीसदी कर दिया है।

 केनरा बैंक की बढ़ जाएगी EMI

पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंक केनरा बैंक ने अपनी MCLR में बदलाव का ऐलान किया है, जिससे अब यहां पर  होम लोन ईएमआई, कार लोन की ईएमआई आदि साफ असर देखा जा सकता हैं, यहां पर बैंक की बढ़ी MCLR दरें बताई है। बैंक की नई दरें 12 अगस्त 2024 लागू हो जाएंगी।

  • इजाफे के बाद बैंक ने ओवरनाइट MCLR 8.25 फीसदी तक पहुंच गया है।
  • एक महीने की अवधि का MCLR 8.30 फीसदी से बढ़कर 8.35 फीसदी पर हो गया है।
  • 3 महीने की अवधि के लिए MCLR 8.45 फीसदी पर पहुंच गया है।
  • 6 महीने की MCLR दर 8.80 फीसदी हो गया है।
  • 1 साल की अवधि के लिए MCLR दर अब 9.00 फीसदी पर हो गया है।
  • 2 साल की अवधि का MCLR 9.30 फीसदी है।
  • 3 तीन साल का MCLR 9.40 फीसदी पर पहुंच गया है।

Interest Rate Hike

Read More:-BSNL ने दिया ग्राहकों को एक लंबी वैलेडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत जान प्राइवेट टेलेकपनी कंपनी में मच रहा तहलका

Read More:-बड़े परिवारों के लिए परफेक्ट है Hyundai की ये 7-सीटर SUV कार, फीचर्स और कीमत जान कर आप भी बोलेंगे वाह

बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिया बड़ा झटका

तो वही यहां पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों निराश कर दिया है, जिससे बैंक ने ओवरनाइट MCLR 8.15 फीसदी, एक महीने का MCLR 8.35 फीसदी, तीन महीने का MCLR 8.50 फीसदी, 6 महीने का MCLR 8.75 फीसदी तक कर दी है।

EMI पर MCLR से पड़ता है असर

अगर आप ने सुना होगी होगी जब MCLR कम या बढ़ता हैं तो आप की एमआई पर असर होता है,जिससे MCLR की चाल में परिवर्तन होने पर पर EMI की राशि बढ़ेगी या घटेगी। जब कम MCLR से ब्याज दरें कम होंगी तो लिए EMI कम होगी। और जब MCLR  बढ़ जाएगी तो  लिए ब्याज दरें और EMI अधिक होंगी।

Share.