Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
Ration Card Update: इन लोगों पर टूटा दुखों का पहाड़, राशन कार्ड होगा रद्द, जानें अपडेट – Times Bull

Ration Card Update: इन लोगों पर टूटा दुखों का पहाड़, राशन कार्ड होगा रद्द, जानें अपडेट

Ration Card Update: देशभर में काफी ऐसे लोग हैं जो अपात्रों की सूची में होने के बाद भी सरकारी राशन का फायदा उठा रहे हैं. सरकार की तरफ से अब ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. अगर कोई शख्स अपात्र है और सरकार गल्ले का फायदा उठा रहा है तो फि दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

सरकार बड़े स्तर पर ऐसे लोगों की छंटनी करने जा रही है, जिससे लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. सरकार ऐसे लोगों की पहचान कर रही है जो आयकर दाता होने के बावजूद भी फ्री राशन सुविधा का लाभ ले रहे हैं. शहर और गांव दोनों में लोग सरकारी खजाने को चपत लगा रहे हैं. इसके लिए सरकार ने एक सूची तैयार कर भेज दी जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक सबका बिजनेस करेगी ठप, लॉन्चिंग पर आई गुड न्यूज, जानें

स्टाइलिश डिजाइन, दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस में भी बेहतर है Vivo T2 Pro 5G, कीमत बजट में फीचर्स हैं एकदम जबरदस्त

जल्द ही ऐसे लोगों के राशन कार्ड को रद्द करने का फैसला लिया जाएगा. जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी निराशन देखने को मिल रही है. क्या ऐसे अपात्रों से वसूली का काम किया जाएगा. यह तो अभी तय नहीं है, लेकिन कार्रवाई का होना बिल्कुल निश्चित कर दिया है. शासन के जरूरी नियम जानने के लिए आप नीचे तक पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

सरकार ने जारी की सूची

यूपी सरकार की मानें तो राज्य के ग्रामीण स्तर पर करीब 20,000 ऐसे कार्डधारक हैं जो अपने खेतों में उत्पादित गेंहू सरकार को बेचने का काम करते हैं. लेकिन राशन की दुकान से वह फ्री अनाज का लाभ ले रहे हैं. शासन ने जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह को आयकर दाताओं की सूची जारी कर दी है.

ration update

इस बीच जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास पांच एकड़ या उससे अधिक जमीन है और उनके राशनकार्ड बने हैं तो लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी जल्द ही जांच कराकर नाम काटने का काम किया जाएगा. इतना ही नहीं जरूरतमंदों के राशनकार्ड बनाने का काम किया जाएगा.

ration update news
ration update news

आयकर भरने वाले कार्ड धारकों की जांच पूर्ति निरीक्षकों को सौंपी जाएगी. वहीं, लखीमपुर खीरी जिले में 8.32 लाख राशनकार्ड बने हुए हैं। साल 2011 की जनगणना के मुताबकि, ग्रामीण इलाकों में 79 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 64 प्रतिशत राशनकार्ड बनाने का काम किया गया था.

कुछ साल पहले भी हुआ था खेल

ढाई साल पहले लखीमपुर खिरी जिले में लगभग 2500 राशन कार्डधारकों के नाम सूची से कांटने का फैसला लिया गया था. इसके बाद गेहूं खरीद के समय दलालों ने गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का फायदा देने का वादा किया. इसके बाद विश्वासत करते हुए कार्डधारकों ने अपना आधार कार्ड उन्हें दे दिया था। फिर इसका यूज कर सहकारी बैंक तिकुनिया ने अकाउंट ओपन कराकर गेंहू खरीद कर अवैध तरीके से पैसा कमाया था.

Share.