Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
रक्षाबंधन स्पेशल, बहन को दें गिफ्ट में TVS Jupiter 125 और बनाएं उनका रक्षाबंधन यादगार, जानिए स्कूटर की डिटेल्स – Times Bull

रक्षाबंधन स्पेशल, बहन को दें गिफ्ट में TVS Jupiter 125 और बनाएं उनका रक्षाबंधन यादगार, जानिए स्कूटर की डिटेल्स

TVS Jupiter 125 : जैसे की आप सभी को पता ही होगा की Aug 19 को रक्षा बंधन है। और आप सोच रहे होंगे की अपनी बहन को गिफ्ट में क्या दिया जाये। तो दोस्तों रक्षाबंधन स्पेशल दिन होता है और आप अपने बहन को धांसू माइलेज वाली स्कूटर TVS Jupiter 125 को गिफ्ट कर सकते है। स्कूटर को लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है। और कीमत भी किफायती आइये जानते है। इस स्कूटर की डिटेल्स

 

TVS Jupiter 125 की कीमत

अगर आप इस स्कूटर को लेना चाहते है। तो कीमत जानना जरुरी है और TVS Jupiter 125 की कीमत काफी किफायती रखी गई है। आप इसे ऑन-रोड प्राइस में लगभग ₹1 लाख 8 हजार में खरीद सकते हैं। और अगर आप इसे कम डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं, तो आप फाइनेंसिंग का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसके लिए आप अपनी नजदीकी शोरूम में जाके EMI की डिटेल्स ले सकते है।

Kia K8 भी होगी एक कूप डिजाइन SUV, हाइब्रिड इंजन के साथ अगले साल देगी दस्तक

Monsoon Update: घरों से ना निकलें बाहर, आसमान से गिरेगी बिजली, इन इलाकों में मूसलाधार बारिश बनेगी आफत

TVS Jupiter 125 के फीचर्स

अब बात करते है TVS Jupiter 125 के फीचर्स के बारेमें जी हाँ दोस्तों इस धांसू स्कूटर में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, जैसे की :
एनालॉग स्पीडोमीटर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, मेटल बॉडी, स्टेनलेस स्टील मफलर गार्ड, ग्रैब रेल, पार्किंग ब्रेक, और ऑटोमैटिक हैंड लैंप्स, अंडर सीट स्टोरेज जैसे धांसू फीचर्स इस स्कूटर में दिया हुवा है। अगर आप इस स्कूटर को गिफ्ट करना चाहते है। तो इससे अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता है।

 

TVS Jupiter 125 का इंजन

अब बात आती है TVS Jupiter 125 में लगे इंजन की जी हाँ इसमें एक दमदार इंजन दिया गया है, जो आपको शानदार माइलेज देता है। इस स्कूटर का इंजन 7.4 PS का पावर और 8.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक बार टैंक फुल करने पर यह स्कूटर लगभग 255 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। यानि की अगर आप ज्यादा सफर करना पसंद करते है। तो ये स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

तो दोस्तों अगर आप TVS Jupiter 125 को अपने बहन को गिफ्ट देना चाहते है तो ये एक ऐसा स्कूटर है जो आपको शानदार परफॉर्मेंस, आकर्षक लुक और किफायती है। तो इस रक्षा बंधन में बहनको TVS Jupiter 125 गिफ्ट देकर यादगार बनाये।

आज ही खरीदें Hero HF Deluxe, स्टाइलिश लुक, दमदार इंजन और किफायती कीमत के साथ

Brazil Plane Crashes Video : कागज बना हवाई जहाज 17 हजार फुट ऊंचे से रिहायशी इलाके में गिरा, 62 लोगों की मौत

Share.