Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
BSNL का 60 दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान, अब 2 महीने तक खूब चलाएं फोन की वैलिडिटी, Jio-Airtel के उड़े होश – Times Bull

BSNL का 60 दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान, अब 2 महीने तक खूब चलाएं फोन की वैलिडिटी, Jio-Airtel के उड़े होश

BSNL 60 Days Validity Recharge Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स की वजह से खूब जानी जाती है। जबसे प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स को महंगे किए हैं तबसे बीएसएनएल एक से एक सस्ते प्लान पेश कर रहा हैं। जिस वजह से इसके यूजर्स में इजाफा भी हुआ हैं।

अगर आप सबसे किफायती दाम में ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए BSNL एक धांसू प्लान लेकर आया हैं। जिसकी कीमत 100 रुपए से कम की हैं। इस प्लान में आपको जियो, एयरटेल जैसी कंपनियों की तुलना में ज्यादा वैलिडिटी दी जा रही हैं। अगर आप इस प्लान के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं।

Read More: Vivo का ये फाडू फीचर्स वाला 200MP के कैमरे के साथ पापा की परियो के दिलो पर कर रहा राज, हर कोई कैमरा देख हो गया इसका दीवाना

Read More: किसान भाई अब रुपये में नहीं डॉलर में करें कमाई! योगी सरकार दे रही कार्बन फाइनेंस योजना का लाभ

BSNL का 91 रूपये वाला धांसू प्लान

हम सरकारी कंपनी के जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह 100 से कम का हैं यानी आपको 91 रुपए के दाम में मिल रहा हैं। इस प्लान में आप कस्टमर्स को 60 दिनों यानी 2 महीने की वैलिडिटी मिल रही है। अगर आप कम खर्च में अपनी सिम को ज्यादा दिनों तक एक्टिव रखना चाहते हैं तो आपके लिए यह प्लान अच्छा साबित हो सकता है

इस प्लान में आप ग्राहकों को कॉलिंग और डेटा के लिए अलग से चार्ज देना पड़ेगा। अगर आप कॉलिंग करना चाहते हैं आपको 15 पैसे प्रति मिनट और 25 पैसे प्रति SMS का चार्ज देना होगा। इसके अलावा इंटरनेट के लिए आपको 1 पैसा प्रति MB का चार्ज देना होगा।

Read More:यूनियन बैंक 333 दिन की एफडी में ₹3,33,333 जमा किया तो मेच्योरिटी पर बनेगा इतना अमाउंट,जानिए

Read More: Tata एक बार फिर अपनी किफायती कीमत वाली नैनो को EV वर्जन में लांच करने वाली है, आएगी मार्केट में बाइक की कीमत में ये कार

160 दिनों वाला धांसू प्लान

सरकारी कंपनी बीएसएनएल अपना एक 160 दिनों वाला प्लान भी लेकर आई हैं। जिसकी कीमत 997 रुपये का लेकर आया है। इस प्लान में मिल रहे बेनिफिट्स की बात करें तो यह 160 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आएगा। जिसके बाद आपको बार- बार रिचार्ज कराने की टेंशन नहीं होगी। इस प्लान में आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं।

इस प्लान के डेटा की बात करें तो इसमें आपको टोटल 320GB का हाई स्पीड वाला इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है। जहां आप डेली 2GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी साथ मिल रहे है।

Share.