नई दिल्लीः ऑस्ट्रलिया की सरजमीं पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में जब से पटखनी लगी तभी से BCCI भारतीय खिलाड़ियों के खेल को लेकर काफी सख्त है. BCCI ने हार से सबक लेते हुए सभी खिलाड़ियों से कहा कि जो उपलब्ध होगा, उसे रणजी खेलना पड़ेगा. दूसरी तरफ अब रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का दूसरा सेशन 23 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है.

दूसरे फेज (Second Phase) को लेकर सभी खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रणजी के दूसरे सेशन (Second Season) को लेकर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. लेकिन इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) रणजी खेलेंगे या नहीं, संकट के बादल छाए हुए हैं. इसकी वजह कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने रणजी में खेलने को लेकर दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन से किसी तरह का संपर्क नहीं किया है.

रणजी ट्रॉफी में कोहली का खेलना मुश्किल

क्या आपको पता है कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में विराट कोहली का खेलना काफी मुश्किल माना जा रहा है, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) की गर्दन में मोच आने से स्थिति बदलती दिख रही है. दुरुस्त करने के लिए उन्होंने इंजेक्शन भी लगवाया है. उम्मीद है कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के शुरुआती मैचों में विराट कोहली नहीं खेल सकेंगे.

इस बीच अगर डीडीसीए चयनकर्ताओं को अपडेट दिया जाता है तो तस्वीर साफ हो नेकी संभावना जताई गी है. DDCA के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कोहली के नाम की सबसे अधिक संभावना है कि टीम में “उपलब्धता के अधीन” के साथ जोड़ा जाएगा। अगर बैठक तक उनके ठीक होने की सूचना मिलती है तो फिर स्थिति कुछ बदल सकती है. वैसे भी विराट कोहली अभी दिल्ली की टीम के साथ नहीं जुड़ सके हैं.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रहा था खराब प्रदर्शन

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम में रनों की मशीन कहे जाने वाली विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में काफी निराशाजनकर प्रदर्शन किया था. हालांकि, पर्थ टेस्ट की दूसरी इनिंग में उन्होंने एक ताबड़तोड़ शतक जरूरी जड़ा था. लेकिन इसके बाद चारों में मैचों में वे पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी 5 मैचों में कुल 190 रन बनाए, जिससे फैंस को भी बड़ा झटका लगा था. इन दिनों फैंस भी विराट कोहली की काफी आलोचना कर रहे हैं.