Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
धमाल मचाने आ रही है! 125cc वाली शानदार Hero Destini 125 स्कूटर, कमाल की माइलेज और कीमत भी कम – Times Bull

धमाल मचाने आ रही है! 125cc वाली शानदार Hero Destini 125 स्कूटर, कमाल की माइलेज और कीमत भी कम

Hero Destini 125 : अगर आप एक ऐसा स्कूटर खरीदना चाहते है। जो जबरदस्त फीचर्स, शानदार माइलेज और कीमत भी कम हो, तो दोस्तों आपके लिए Hero MotoCorp की नई धांसू स्कूटी, Destini 125 बेस्ट हो सकता है। ये स्कूटर अब जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रही है! हां जी, आपने सही पढ़ा, ये नई स्कूटी अगले महीने तक लॉन्च होने की तैयार है। अब तो बस लॉन्च का इंतज़ार है। आइये जानते है, इस स्कूटर के बारे में।

आपको बतादे की इस बार Hero ने कुछ अलग करने की सोची है। ये नई Destini 125 देखने में बिल्कुल ही अलग लग रही है। लुक और डिज़ाइन भी काफी शानदार है। और पुरानी वाली Destini से इसका कोई नाता नहीं। डिजाइन में एकदम नयापन है, लेकिन इंजन की बात करे तो आपको वही पुराना वाला इंजन देखने को मिल सकता है।

Destini 125 की लुक और डिजाइन

अब डिजाइन की बात करें तो Hero ने इस बार कमाल ही कर दिया है। जी हाँ दोस्तों Destini 125 में आपको मिलेगा मॉडर्न और रेट्रो का जबरदस्त मिक्सचर। स्कूटी का शेप गोल-मटोल है, लेकिन कुछ लाइन्स भी हैं जो इसे स्टाइलिश लुक देती हैं। इसके अलावा आगे की तरफ नया LED हेडलैंप लगा है, और इंडिकेटर्स को भी अच्छे से सेट किया गया है।

Poco M6 Pro 5G: Amazon Sale, 35% off, Rs 10,350 Exchange Offer, Check Out These Deals

Weather Forecast: IMD Warns of Intense Rainfall in 10 States for the Next 4 Days

और हाँ दोस्तों साइड से देखने पर आपको एकदम फ्लैट पैनल मिलेगा, जिस पर Hero का बैज लगा हुआ है। पिछला हिस्सा भी काफी शानदार डिज़ाइन किया गया है।

Hero Destini 125 की इंजन

अब बात करते हैं इंजन की। आपको बतादे की Hero ने इस बार इस स्कूटर में वही पुराना 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। जो पहले वाली Destini में था। ये इंजन 7000 आरपीएम पर 9 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 10.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप लम्बे सफर करना पसदं करते है। तो आपके लिए ये स्कूटर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इसके आल्वा इस स्कूटी के आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेक की बात करें तो बेस वेरिएंट में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक होंगे, वहीं टॉप वेरिएंट में आगे डिस्क ब्रेक मिल सकती है।

Hero Destini 125 की कीमत

अब बात करते है कीमत की तो Hero Destini 125 की कीमत 80,000 से 85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला TVS Jupiter 125 और Suzuki Access 125 से होगा। तो दोस्तों अगर आप इस स्कूटर को खरीदने की सोच रहे है। तो अगले महीने मार्केट में लॉन्च होने को तैयार है। बस कुछ इंतजार करें।

Tata Curvv के बाद अब जल्द होगी इस 4 नई कार की एंट्री, जानें डिटेल्स

सिर्फ 12 हजार में मिल रहा है Mahindra Duro स्कूटर, 55 kmpl की शानदार माइलेज के साथ

Share.