Rinku Singh Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह और यूपी के मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की चर्चा इन दिनों खूब चल रही है. कुछ लोग तो इस पर अपने विचार भी व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि, इस तरह की खबरों को प्रिया सरोज के परवार की तरफ से गलत बताया गया है.
सांसद प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने इस खबर को फर्जी करार दिया है. तूफानी सरोज ने एक चैनल से फोन पर बात करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट रिंकू सिंह के घर वालों ने हमारे बड़े दामाज हैं, उनके पास प्रिया सरोज के रिश्तों को लेकर कुछ बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि अभी इस बात हम इस रिश्ते पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि यह शादी का मामला है, जो फैसला जल्द नहीं लिया जा सकता है.
शादी का फैसला सोच समझकर लेंगे-तूफानी सरोज
मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी को लेकर पिता तूफानी सरोज ने कहा कि हम शादी पर गंभीरता पूर्वक विचार व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह शादी का मामला है. इसलिए अभी बहुत कुछ ससमझकर फैसला लेना होगा. दोनों के बीच शादी की खबर पूरी तरह से ठीक नहीं है.
सपा सांसद के पिता तूफानी सरोज के पिता का बयान तब आया जब रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि, सपा विधायक ने ऐसी सभी खबरों को पूरी तरह से अफवाह बताया है. उनकी बेटी प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई नहीं हुई है. इन दोनों की शादी की जो बात हुई थी, उस पर विचार किया जा रहा है. अभी कुछ भी तय नहीं है.
तूफानी बल्लेबाज हैं रिंकू सिंह
रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाजों में आते हैं. अभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिंकू सिंह को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. आईपीएल में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस हिसाब से उनकी सैलरी में बंपर बढ़ोतरी हुई है.