Rinku-Priya Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के धमाकेदार बल्लेबाज और रिंकू सिंह (Rinku singh) और यूपी के मछलीशहर से निर्वाचित सपा सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) की शादी लगभग तय हो गई है. दोनों ही जल्द ही परिण्य सूत्र में बंधेंगे. अभी तक रिंकू सिंह और प्रिया सरोज (rinku singh and priya saroj) के बीच शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही थी, लेकिन अब इसकी सच्चाई भी सामने आई है.

प्रिया सरोज के पिता और जौनपुर की केराकत सीट से विधायक तूफानी सरोज ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. तूफानी सरोज ने बेटी का शादी को लेकर बताया कि रिंकू के पिता से गुरुवार को अलीगढ़ में बातचीत हुई है. उन्होंने बताया कि सब कुछ फाइनल हो चुका है. संसंद सत्र के बाद सगाई और शादी की तय भी निर्धारित हो जाएगी. तूफानी सरोज के अनुसार, सगाई की रस्म यूपी की राजधानी लखनऊ में होगी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सगाई की चर्चा

जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज और तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह की सगाई की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रो रही है. शुक्रवार को दिनभर अटकलों का बाजार गर्म रहा. सोशल मीडिया पर फैंस अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसे लेकर प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर फैंस की अटकलों को और बल दे दिया.

पिता ने जानकारी दी कि अभी दोनों की सगाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि रिंकू के पिता से बातचीत हो चुकी है, जो काफी सार्थक रही. संसद का सत्र 30-31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 13 तारीख तक चलने वाला है. संसद सत्र के बाद ही शादी की तारीख तय कर ली जाएगी.

इंग्लैंड के दौर जाएंगे रिंकू सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह 22 जनवरी से टी-20 सीरीज खेलने इंग्लैंड के दौरे पर जा रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल भी खेलना है. ऐसी स्थिति में शादी और सगाई की तारीख तय करते समय इन सभी चीजों को देखा जाएगा. जिससे उनके खेल पर किसी तरह का असर नहीं पड़े.

तूफानी सरोज ने बताया कि प्रिया सरोज की सहेली के पिता एक क्रिकेटर हैं. उनके जरिए ही प्रिया सरोज की रिंकू सिंह जान-पहचान हुई थी. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं। दोनों का कहना था कि परिजनों की रजामंदी से शादी करेंगे।