Vastu Tips: आपने भी देखा होगा कि हम में से ज़्यादातर लोग अपने घरों में दरवाजे के पीछे कपड़ों को टांगते जाते हैँ। कहीं भी बाहर से आएं या जाएँ दरवाजे के पीछे कपड़ों का टांगना बहुत ही ज्यादा आम सी बात हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको ये बताते हैँ कि दरवाजे के पीछे कपड़े टांगना वास्तु के मुताबिक कितना सही या गलत है।

पॉजिटिव एनर्जी के प्रवेश का द्वार

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि मानें तो घर के दरवाजे का हमारे जीवन में एक तरह से खास स्थान दे रखा गया है। इसके पीछे का कारण है कि इसी दरवाजे कि मदद से हम और हमारे घर में लोग प्रवेश करते हैँ। ऐसे में यदि आप दरवाजे में कील लगा के इसपर कपड़े टांग देते हैँ तो दरवाजा का एक ओर काफी ज्यादा भारी होता जाता है। जिससे नेगेटिविटी बढ़ने के चान्सेस बहुत ही ज्यादा हो जाते हैँ और ये सकारात्मक ऊर्जा को दूर करने लग जाता है।

नेगेटिव एनर्जी का बढ़ता जाता है प्रभाव

घर का दरवाजा अगर उचित ढंग से बंद नहीं होता है तो ऐसे में जितनी भी सकारात्मक ऊर्जा है उनके प्रवेश होने में कई तरह कि समस्याएं आने लग जाती हैँ। वहीं, नेगेटिविटी दो गुना तक अधिक बढ़ना शुरू हो जाती है। जिसके चलते परिवार में लड़ाई, झगड़े, कलेश कि स्थिति उतपन्न होती जाती है। वहीं, परिवार बिखराव और टूटने के कगार तक पहुंच जाता है।

घर कि साफ सफाई में आने लगती है अड़चन

दरवाजे के पीछे एक के बाद एक कपड़े टांगते जाते हैँ तो वहां धीरे धीरे कर के गंदगी और धूल मिट्टी जमना और एकत्रित होना शुरू हो जाती है। इससे सही से घर कि उचित तरह से घर कि साफ सफाई नहीं हो पाती है और दिक्क़त आती है। वहीं, स्किन में एलेर्जी होने का खतरा भी दो गुना तक अधिक बढ़ सकता है।

घर में दरवाजे के अलावा कोई और जगह नहीं है है तो क्या करें

यदि आपके भी दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है तो दरवाजे के पीछे एक सही तरह से हैंगर को टाँगे। इसके बाद अच्छे से यहीं पर कपड़े टांगे, साथ ही एक बात का और ध्यान दें कि कपड़े ज्यादा गंदे और इनपर धूल मिट्टी भी जरूरत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।