Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
50 MP फ्रंट कैमरा से सेल्फी आती है धुआंधार, फोन खींचता है खचाखच फोटो, Vivo का फोन मचाएगा कोहराम! – Times Bull

50 MP फ्रंट कैमरा से सेल्फी आती है धुआंधार, फोन खींचता है खचाखच फोटो, Vivo का फोन मचाएगा कोहराम!

Vivo Upcoming Smartphone: वीवो के डिवाइस (Vivo latest Phone) को स्मार्टफोन ग्राहकों द्वारा काफी ही ज्यादा पसंद किया जाता है. वीवो के हैंडसेट (Vivo Cheapest Phone) किफायती होने के साथ ही काफी ही ज्यादा स्टाइलिश भी होते हैं और इसके साथ ही काफी हल्के (Vivo Light weight Phone) भी होते हैं, जिसे लड़कियां आराम से हाथ या फिर अपने क्यूट से बैग में कैरी कर सकती है.

देखा जाये तो वीवो ब्रांड ने इस समय मार्किट में धूम मचाई हुई है. वीवो के फ़ोन्स का मुकाबले ओप्पो, रियलमी, सैमसंग के डिवाइस से होता है. वैसे तो भारतीय मार्केट में आपको वीवो के कई दमदार स्मार्टफोन्स देखने को मिल जायेंगे. मगर वीवो ब्रांड अपने ग्राहकों के लिए एक और नया फोन लेकर आ रहा है.

Read more: Flipkart पर ऑफर्स की बरसात! Google Pixel 8 का महंगा फोन हुआ सस्ता, खरीददारी के लिए बचें हैं सिर्फ 2 दिन

Read more: Samsung का धांसू स्मार्टफोन फिर हुआ सस्ता, इस कार्ड से करे शॉपिंग और पाए तगड़ा डिस्काउंट

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V40 सीरीज़ से जल्द ही पर्दा हटाया जा सकता है, इसका मतलब Vivo V40 सीरीज़ को बहुत जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसी संभावना है कि यह स्मार्टफोन V30 सीरीज़ का अपग्रेड वर्जन हो सकता है, जिसे साल 2024 में लांच किया गया था.

वीवो V40 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन V40 और V40 Pro को शामिल किया जा सकता है. वीवो V40 प्रो को हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिसे भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है. आधिकारिक घोषणा से पहले V40 सीरीज़ के कुछ फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं, तो आईये एक नजर डालते हैं:-

Vivo V40 सीरीज़ लॉन्च डेट

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, वीवो V40 सीरीज़ में पावर बैकअप के लिए 5,500mAh की बैटरी शामिल की जा सकती है. साथ ही यह भी कहना है कि हैंडसेट को अगस्त के महीने में फोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इसे अपने सेगमेंट में “सबसे पतला फोन” बताया जा रहा है.

ऐसा कहना है कि दोनों मॉडल में धूल और पानी के प्रवेश के खिलाफ़ IP68 रेटिंग दी गई है. इसके अलावा, वीवो के नए स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले और इनफिनिटी आई कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है. अन्य रिपोर्ट की मानें तो दोनों हैंडसेट में बेहतर टिकाउपन के लिए कुशनिंग स्ट्रक्चर भी शामिल किया जा सकता है.

Vivo V40 : संभावित स्पेसिफिकेशन

वीवो V40 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. अब प्रोसेसर की बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC चिप दिया जा सकता है. हैंडसेट 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा.

Read More: Flipkart पर एक बार फिर सस्ता हुआ Vivo का 5G फोन, कैशबैक देख कर जाएगा तुरंत खरीदने का दिल

Read More: 29 जुलाई को भारत में जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ बवाल मचाने आ रहा Oppo का 5G फोन, नहीं होगा पानी में खराब

यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जायेगा, जबकि अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के लिए 50-मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा.

वीवो V40 में पावर बैकअप के लिए 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो USB टाइप-C के ज़रिए 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में यह डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और जीपीएस फीचर्स से लैस होगा.

Share.