Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
50MP Eye AF Selfie Camera वाले Vivo के धाकड़ फोन से करें 4K वीडियो रिकॉर्ड, देखे पूरी डिटेल्स… – Times Bull

50MP Eye AF Selfie Camera वाले Vivo के धाकड़ फोन से करें 4K वीडियो रिकॉर्ड, देखे पूरी डिटेल्स…

Vivo V30e review: इस समय भारतीय मार्केट (Vivo Phone) में आपको कई ब्रांड के अलग – अलग फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स (Vivo Smartphone) देखने को मिल जायेंगे.कई बार यूजर एक साथ इतने कंपनियों के स्मार्टफोन को देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं. लोगों को समझ नहीं आता है कि उनके बजट और जरुरत के हिसाब से कौन सा फोन उनके लिए अच्छा साबित होगा.

ओप्पो, रेडमी, रियलमी और सैमसंग से लेकर कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स भारत में मौजूद है. लेकिन, आपको अगर वीवो का ही स्मार्टफोन पसंद आता है, तो आज हम यहां आपके लिए एक ऐसा ही फोन लेकर आये हैं. वीवो के इस स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. ‘वी’ सीरीज के तहत Vivo V30e फोन को लॉन्च किया गया है.

iPhone 13 Price Cut: देखो मत टूट पड़ो, आईफोन 13 पर भयंकर डिस्काउंट, ऑफर केवल कुछ समय के लिए

iphone का मार्केट डाउन करेगा OnePlus का 100W SuperVOOC के साथ प्रीमियम फीचर्स वाला Smartphone!

इससे पहले ‘वी’ सीरीज के तहत Vivo V30 और Vivo V30 Pro स्मार्टफोन को पेश किया गया था. इसमें AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. खासकर Vivo V30e फोन का कैमरा काफी ही ज्यादा जबरदस्त है. आप फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की सारी डिटेल्स आप नीचे पढ़ सकते हैं:-

Vivo V30e स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

वीवो वी30ई स्मार्टफोन में Ultra-Slim 3D Curved Display सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है, जो AMOLED पैनल पर बनी है।

परफॉर्मेंस
Vivo V30e स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 ऑक्टा-कोर चिप दिया गया है.

मैमोरी
वीवो वी30ई स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

बैटरी
पावर बैकअप के लिए वीवो वी30ई 5जी स्मार्टफोन में 5,500mAh Battery शामिल की गई है. इसमें 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है.

बैक कैमरा
नया वीवो वी30ई फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है.जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है.

फ्रंट कैमरा
Vivo V30e स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. कंपनी की तरफ से 50MP Eye AF Selfie Camera का नाम दिया है। इस फ्रंट कैमरा से भी 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है.

Vivo V30e प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage = ₹27,999
8GB RAM + 256GB Storage = ₹29,999
वीवो वी30ई स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB Storage की कीमत ₹27,999 है, जबकि 8GB RAM + 256GB Storage की कीमत ₹29,999 है. इस वीवो फोन को Silk Blue और Velvet Red कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.

Vivo V30e ऑफर्स
वीवो वी30ई स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट आप कई ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं. फोन पर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है.

Share.