Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
Vivo V40 के लॉन्च होने से V30 5G की कीमत में कटौती, खरीदने को टूट पड़ी जनता – Times Bull

Vivo V40 के लॉन्च होने से V30 5G की कीमत में कटौती, खरीदने को टूट पड़ी जनता

Vivo V30 5G Price Offer On Amazon: अगर आप एक Vivo फैन हैं और किसी स्टाइलिश स्मार्टफोन को खरीदने के चक्कर में इधर उधर घूम रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वीवो 7 अगस्त को अपनी Vivo V40 की नई सीरीज लॉन्च करने जा रहा हैं।

अब इससे पहले कंपनी ने पुराने मॉडल Vivo V30 के दाम को घटा दिया हैं। जिसे आप अभी शॉपिंग वेबसाइट Amazon से भारी डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता हैं। इसके फीचर्स से लेकर कीमत और ऑफर के बारे में जानना चाह रहे हैं तो आइए, विस्तार से बताते हैं।

Read More: Bigg Boss OTT 3 के बाद, Sana Sultan के चौंकाने वाले खुलासे, Armaan Malik लेकर कहां बड़ी बात

Read More: LIC का तगड़ा धमाका, शानदार पॉलिसी से जुड़कर मिल रहे 22.5 लाख रुपये, जानिए डिटेल

Vivo V30 5G Phone:  Price & Discount Offer

कीमत: 38,999 रूपये (8GB + 128GB)

डिस्काउंट: 26 प्रतिशत का

नई कीमत: 28,885 रूपये

EMI: 1400 रूपये प्रतिमाह

एक्सचेंज ऑफर: 26,650 रूपये

बैंक ऑफर: Amazon Pay ICICI बैंक कार्ड पर 1300 रुपए की छूट मिल रही हैं। यानी ऑफिस के जरिए आप इस हैंडसेट को इसकी असल कीमत से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं।

Vivo V30 5G: Features Or Specifications Detail 

वीवो के इस 5G फोन में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। जो पीक ब्राइटनेस 2,800 निट्स के साथ आता है। इसमें 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2,800 x 1,260 का पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है।

Read More: SBI Personal Loan: एसबीआई से 5 सालों के लिए लिया 7,50,000 का लोन, जानें कितनी देनी होगी EMI

Read More:  होंडा की मशहूर 125cc बाइक 65 kmpl के माइलेज के साथ ग्राहकों की बानी फेवरेट, हर कोई फीचर्स देख खरीदने दौड़ रहा पीछे

कैमरा और बैटरी

अब बात करें सबसे अहम मुद्दा कैमरा की तो इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है। जिसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। इस हैंडसेट में पॉवर के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी और 80W का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट साथ मिल रहा है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर शामिल किए गए हैं।

अगर आप Vivo V40 Series को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़े वक्त तक का इंतजार करना होगा। क्योंकि यह फोन 7 अगस्त 2024 को पेश होने वाला हैं तभी आप इसे खरीद पाएंगे। बाकी अभी आप Vivo V30 5G फोन की ओर रुख कर सकते हैं।

 

Share.