Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
पुराना फोन बेचकर खरीद लाएं Samsung का सस्ता 5G स्मार्टफोन, आज हैं खरीदने की लास्ट डेट – Times Bull

पुराना फोन बेचकर खरीद लाएं Samsung का सस्ता 5G स्मार्टफोन, आज हैं खरीदने की लास्ट डेट

Samsung Galaxy A34 5G Price Low: स्मार्टफोन टेक कंपनी Samsung का नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन सस्ते में..तो कहीं और मत जाइए क्योंकि आपके लिए सस्ते में फोन खरीदने का आज आखिरी मौका Amazon पर मिल रहा है।

इस सेल में आपको टॉप के डील्स और डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। वहीं इस दौरान आपने Samsung Galaxy A34 5G का एक रिफर्ब्रिश्ड स्मार्टफोन खरीदने को मिल रहा हैं। जिसे आप बेहद ही कम दाम में खरीद सकते हैं।

Read More: Fitment Factor Hike: फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी के बाद कितनी हो जाएगी कर्मचारियों की सैलरी, जानें सबकुछ

Read More: Amazon Sale में OnePlus के 16MP सेल्फी कैमरे का गिरा दाम, डिस्काउंट्स चुरा लेंगे आपका दिल!

इस फोन पर आपको बैंक ऑफर और ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा हैं। और तो और इसके फीचर्स भी कमाल के हैं। जिस वजह से यह मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन हैं। अगर आप इस हैंडसेट पर मिलने वाले डील्स के बारे में जाना चाहते हैं तो चलिए आपको जल्दी से बता देते हैं।

Samsung Galaxy A34 5G (Refurbished) Price or Discount offers

इसके कीमत और ऑफर्स की बात करें तो अमेजन पर इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज फोन की कीमत 39,499 रुपए हैं। जिसे आप 43% की छूट के साथ 22,523 रूपये में खरीद सकते हैं। इसे खरीदने पर आप 16,976 रुपए की बचत कर सकते हैं।

वहीं बैंक ऑफर की बात करें तो आपको एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर ₹1000 की छूट दी जा रही है। इसके अलावा आपको 1,092 रुपए का EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा हैं। साथ ही आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

Read More: Bigg Boss OTT 3 से वायरल हुए Armaan और Kritika Malik के इंटीमेट मूवमेंट, वीडियो देख Payal Malik का आया रिएक्शन, कहां-मै तो तलाक…

Read More: Ration Card Update: लोगों को बड़ा झटका, घर में ये चीजें तो रद्द होगा राशन कार्ड, जानें

Samsung Galaxy A34 5G Features & Specs

– Samsung के इस हैंडसेट में 6.6 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
– जो 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट साथ आती हैं।
– सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
– कैमरा फीचर की बात की जाएं इसके बैक साइड में OIS 48MP का मेन कैमरा दिया है। जिसका दूसरा कैमरा 8MP का और 5MP का तीसरा कैमरा दिया गया है।
– इसके अलावा सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया है।
–  पावर के लिए इस डिवाइस में आप ग्राहकों को 5000mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है। जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आता है।

हालांकि इसके अलावा आपको सैमसंग के और भी फोन्स सस्ते में खरीदने को मिल रहे हैं।

 

Share.