Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
किफायती कीमत पे खरीद लाएं Lava Blaze X 5G, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलता है शानदार डिज़ाइन – Times Bull

किफायती कीमत पे खरीद लाएं Lava Blaze X 5G, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलता है शानदार डिज़ाइन

अगर आप भी किफायती कीमत में एक बेहतरीन कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो Lava की तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन Lava Blaze X 5G आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन होने वाला है। इस बेहतरीन स्मार्टफोन में आपको पावरफुल प्रोसेसर के साथ दमदार कैमरा सेटअप और शानदार डिजाइन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर अभी आपको अमेजॉन की बेहतरीन सेल में जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से इसकी कीमत काफी ज्यादा किफायती हो जाती है।

Lava Blaze X 5G का कीमत और ऑफर

बात की जाए स्मार्टफोन की कीमत और चल रहे है ऑफर्स के बारे में तो इस बेहतरीन स्मार्टफोन के 4GB रैम प्लस 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाली वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है जबकि स्मार्टफोन के 6GB रैम प्लस 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए और टॉप मॉडल 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाली वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।

Read More: इन बैंकों का नहीं कोई तोड़, एफडी करने पर दे रहे इतना ब्याज कि उछल पड़े ग्राहक
Read More: पुराना फोन बेचकर खरीद लाएं Samsung का सस्ता 5G स्मार्टफोन, आज हैं खरीदने की लास्ट डेट

Lava Blaze X 5G के स्पेसिफिकेशन्स:

स्पेसिफिकेशनविवरण
मॉडलLava Blaze X 5G
कीमत4GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹14,999 (₹1000 डिस्काउंट के बाद) <br> 6GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹15,999 (₹1000 डिस्काउंट के बाद) <br> 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹16,999 (₹1000 डिस्काउंट के बाद)
डिस्प्ले6.67 इंच कर्व्ड AMOLED, FHD+ (2400 x 1080), 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300 (ऑक्टा-कोर)
रैम4GB, 6GB, 8GB
स्टोरेज128GB
रियर कैमरा64MP (मेन) + 2MP (माइक्रो)
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी5000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14
कनेक्टिविटीडुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, USB Type-C, 3.5mm जैक
सुरक्षाफेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्य4GB वर्चुअल RAM तक एक्सपेंडेबल RAM

लेकिन इस स्मार्टफोन पर आपको ₹1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है जो आप किसी भी कार्ड से पेमेंट करके ले सकते हैं। इसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत में सारे वेरिएंट पर ₹1000 का िसनतंत डिस्काउंट देखने को मिलेगा।

Lava Blaze X 5G का डिस्प्ले और प्रोसेसर

बात की जाए इस बेहतरीन स्मार्टफोन के डिस्प्ले और प्रोसेसर के बारे में तो इस बेहतरीन स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है, जोकि आपको काफी लाजवाब व्यइंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करती है। प्रोसेसर के मामले में भी यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा पावरफुल है, क्योंकि इस स्मार्टफोन में आपको मीडिया टेक डायमंड सिटी 6300 का पावरफुल चिपसेट दिया गया है, और यह चिपसेट एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। जिसकी वजह से आपको स्मार्टफोन में लाजवाब परफॉर्मेंस मिल जाता है।

Lava Blaze X 5G का कैमरा

अब बात करेंगे स्मार्टफोन के कैमरा डिपार्टमेंट के बारे में तो इस बेहतरीन स्मार्टफोन में आपको रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें आपको मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर भी मौजूद है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर भी मौजूद है, जिसकी मदद से आपके बेहतरीन क्वालिटी के सेल्फी के साथ लाजवाब क्वालिटी में वीडियो कॉलको एंजॉय कर सकते हैं।

Read More: Krithi Shetty के बोल्ड लुक ने इंटरनेट पर मचाया भौकाल, गोल्ड डीप नेक ड्रेस से लुटा लोगों का प्यार..
Read More: अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही है Royal Enfield Classic 350 बाइक, जाने क्या होंगे नए फीचर्स

Lava Blaze X 5G की बैटरी

स्मार्टफोन के बैटरी डिपार्टमेंट के बारे में बात की जाए तो इस बेहतरीन स्मार्टफोन मैं आपको 5,000 mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाती है, जो आपको बहुत ही बेहतरीन बैटरी बैकअप प्रोवाइड करती है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 33 वाट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और इस चार्जर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को काफी जल्दी चार्ज कर सकते हैं।

Share.