Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
Flipkart पर लगा स्मार्टफोंस का बाजार ! हजारों रुपयों की बचत के साथ सस्ते में खरीदें Vivo T3X, देखें डिटेल – Times Bull

Flipkart पर लगा स्मार्टफोंस का बाजार ! हजारों रुपयों की बचत के साथ सस्ते में खरीदें Vivo T3X, देखें डिटेल

Flipkart Flagship Day Sale On Vivo T3X 5G: चाइनीज टेक कंपनी वीवो को पसंद करने वाले कई लोग हैं। जब भी इस कंपनी का कोई स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होता हैं इसके ग्राहक जमकर खरीदते हैं। अगर आप भी विवो का फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए आजादी महोत्सव सेल काम आ सकता हैं।

इस फ्लिपकार्ट सेल के जरिए आपको 15 हजार रूपये की बजट रेंज में Vivo T3x 5G स्मार्टफोन लेने को मिल रहा हैं। जिसे आप कई बेस्ट ऑफर्स के साथ कम दाम में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 50MP का कैमरा और तगड़ी बैटरी दी जा रही हैं, जो आपको खूब पसंद आने वाला हैं। आइए, इसपर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में बताएं।

Read More:लूट लो, फ्लिपकार्ट पर मिल रही 15 हजार से भी कम में ये ब्रांड स्मार्ट टीवी, करे आज ही बंपर डील्स के साथ आर्डर

Read More: फिर से क्रेडिट कार्ड पर HDFC Bank ने बड़ा झटका! अब बदल दिए रिवॉर्ड प्वॉइंट पर नियम, तुरंत जानें

Vivo T3x 5G: Flipkart Sale Offer & Price

इसके कीमत और ऑफर्स की बात करें तो 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये हैं। इसे आप फ्लिप्कार्ट से 21% के डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता हैं। यानी आप इसकी खरीद पर हजारों रुपयों की बचत कर सकते हैं।

बैंक ऑफर के जरिए आपको ICICI और Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 1000 रुपए की छूट मिल रही है। साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% तक का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा आप ग्राहकों को 9,750 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा हैं। इतना ही नहीं आप इसे 660 रुपए की ईएमआई ऑप्शन पर भी ऑर्डर सकते हैं।

Read More: Bihar government ने शुरु की खास स्कीम, एक फोन करके पाएं 5 से 10 रुपये का इनाम!

Read More: Gori Nagori ने ‘ठुमका’ गाने पर बिखेरा जबरदस्त हुस्न का जलवा, कातिलाना मूव्स दिखा बुजर्गों में फूक दी जान, डांस वायरल

Vivo T3X 5G : Specifications & Features Detail

वीवो के इस 5G स्मार्टफोन में आप ग्राहकों को 6.72 इंच की Full HD+ डिस्प्ले मिलती हैं। जो 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट साथ 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस साथ आता है। इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 का प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo T3X 5G: Battery & Camera

कैमरा की बात की जाएं तो इसके बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और l 2 मेगापिक्सल का तीसरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अब बात करें बैटरी बैकअप की तो इसमें 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है। जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट साथ मिल रही है।

 

Share.