Bigg Boss Ott 3 से क्यों हुईं पायल मलिक बाहर? घरवालों पर लगाया गंभीर आरोप!

पायल मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हो चुकी हैं, और दर्शकों के बीच इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोग पायल के एलिमिनेशन से खुश हैं, तो कुछ का मानना ​​है कि यह गलत फैसला था।पायल ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया है कि वह क्यों बाहर हुईं।

उन्होंने कहा कि उन्हें वोटिंग की वजह से नहीं, बल्कि घरवालों द्वारा नॉमिनेट किए जाने के कारण बाहर होना पड़ा।पायल का दावा है कि वह “अच्छा खेल रही थीं”, लेकिन घरवालों ने उन्हें टारगेट किया और उन्हें शो से बाहर निकाल दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Payal Malik (@payal_malik_53)

उनके इस वीडियो पर कई सितारों और दर्शकों ने प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने पायल का समर्थन किया है, तो कुछ ने कहा है कि यह बिग बॉस का खेल है और किसी को भी बाहर जाना पड़ सकता है।इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 3 में कौन नॉमिनेट होगा, यह भी जानने के लिए दर्शक उत्सुक हैं।

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, चंद्रिका दीक्षित, मुनीषा, पौलोमी दास और नैजी इस हफ्ते नॉमिनेशन के लिए नामित हो सकते हैं।लेकिन, यह केवल अटकलें हैं। आधिकारिक तौर पर नॉमिनेटेड सदस्यों की घोषणा आज रात बिग बॉस ओटीटी 3 में ही होगी।

Share.