Anupama Spoiler: Anupama के अगले एपिसोड में आएगा दिल दहलाने वाला मोड़! क्या खो देंगे अनुज कपाड़िया अपनी जान?

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा के फैंस के लिए आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! शो में एक ऐसा ट्विस्ट आने वाला है जो आपको हैरान कर देगा। सीढ़ियों से उतरते समय पैर फिसलने की वजह से अनुपमा गिर जाएंगी। उठने की कोशिश करेंगी लेकिन पैर सहारा नहीं देगा। वहीं दूसरी तरफ, अनुज कपाड़िया अपनी लाड़ली को इस हालत में देखकर खुद को संभाल नहीं पाएंगे और उनका हाथ थामने के लिए दौड़ पड़ेंगे।

अनुज और अनुपमा के बीच प्यार का नया अध्याय

अनुपमा को उठाने की कोशिश में नाकाम रहने के बाद, अनुज उन्हें गोद में उठाकर घर के अंदर ले आएंगे। बेड पर आराम से लिटाकर, अनुज उनके पैर पर सेंक लगाएंगे। इस प्यार भरे पल में अनुपमा बेहद खुश होंगी। वो अनुज को बताएंगी कि उनकी बेटी जिंदा है और दोनों को मिलकर उसे ढूंढना होगा। साथ ही, वो बर्क़ा और अनुष्का की बातों के बारे में भी बताएंगी। लेकिन तनाव की वजह से अनुज को फिर से दौरा पड़ जाएगा और वो वहां से भाग निकलेगा। पैर में चोट की वजह से अनुपमा उनका पीछा नहीं कर पाएंगी।

क्या होगा अनुज का अंत?

सड़क पर खड़े अनुज को आख्या दिखाई देती है और वो उसकी तरफ बढ़ने लगते हैं। लेकिन हाय! जो उन्हें आख्या लग रही है वो असल में करंट वाला एक बॉक्स है। बेख़बर अनुज उस तरफ बढ़ते चले जाते हैं। क्या इस एपिसोड में अनुज कपाड़िया की कहानी खत्म हो जाएगी? या कोई आएगा उन्हें बचाने के लिए? जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

Exit mobile version