Create accounts with 4 nominees. देश में करोड़ों की संख्या में बैंक खाते है, जिससे लोगों के लिए बैंक खाता आज की जरूरत का एक बड़ा हिस्सा बन गया है। बैंकिंग कामकाज में ऐसे कई सहूलियत के लिए खाते में नॉमिनी का होना अनिवार्य है। जिससे आपको कई तरह की सुविधा मिल जाती है। ध्यान देने वाली बात है कि सरकार के द्वारा जारी की गई आंकड़े के अनुसार नॉमिनी के बिना खोले गए खातों में ऐसे हजारों करोड रुपए बैंक खाते में रखे हैं। यहां पर इन पैसों का कोई दावा करने वाला नहीं है।

सामने आय मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि नए नियम लागू होने से किसी भी बैंक खाते में चार नॉमिनी बनाया जा सकते हैं। इसके लिए सरकार संसद में बिल पेश करने के बाद लागू करने जा रही है। आपको बता दें कि हाल ही में आरबीआई ने खाता खुलवाते समय नॉमिनी का ऑप्शन अनिवार्य कर दिया था। हालांकि उससे पहले बिना नॉमिनी के खाता खुले गए थे।

Read More:-फिर से मिलने वाला है LIC में कमाई का जबरदस्त मौका! होने जा रहा ये बड़ा ऐलान, जानिए

Read More:-Muskan Baby के धुआंधार डांस पर ताऊ का बिगड़ा मिजाज, जबरदस्त हॉट ठुमकों से बाउंसर्स का किया दिमाग ख़राब

78,000 करोड़ रुपये का कोई नहीं है मालिक

आरबीआई के द्धारा किए अपडेट से पहले उससे पहले बिना नॉमिनी के भी खाते खुल सकते थे, यहां पर फार्म में इस कॉलम को भरा जाना वैकल्पिक था। नॉमिनी के बिना खोले गए खातों में बैंकों में 78,000 करोड़ रुपये बेकार में पढ़े हैं, जिसका कोई दावा करने नहीं आता। Create accounts with 4 nominees

एक से ज्‍यादा लोगों बना सकेगें नॉमि‍नी

मौजूदा समय में कोई बैंक खाता खुलवाता हैं तो आपको एक नॉम‍िनी का नाम दर्ज करना होता है। इसका मकसद आपकी मृत्यु के बाद खाते में जमा पैसे को उस व्यक्ति को देना होता है। अभी आप इसके ल‍िए एक ही शख्‍स का नाम नॉमिनी में लिख सकते थे तो वही आने वाले अपडेट में नए न‍ियम के तहत आप एक से ज्‍यादा लोगों को अपने खाते में नॉमि‍नी बना सकेंगे।

Read More:-Haryanvi Dance: नई सी बोतल लेकर Rachna Tiwari का मंच पर बवाल, झुककर तो कभी बदन को भीगा ताऊ संग मचाया कोहराम

Read More:-6 साल बड़े इस लड़के को डेट कर रहीं हैं बालिका वधू की लाडो ‘Avika Gor’, बॉयफ्रेंड को लेकर कहा कि मन में…

एक नॉमिनी का होना भी वैसे तो काफी है, मगर कई बार परिस्थितियां उलझ भी जाती हैं। जिससे विभिन्न कॉडिशन में पैसा परिवार के पास पंहुचे तो इसके लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। तो वहीं यहां पर बैंक सहित कई जगहों पर स्कीम में एक से ज्यादा नॉमिनी का नाम दर्ज कराना सही होगा, सार्वजनिक भविष्य निधि खाते यानी पीपीएफ में भी एक से ज्‍यादा नॉम‍िनी तय करना संभव होगा।