Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
DA ARREAR UPDATE: केंद्रीय कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका, 18 महीने के डीए एरियर पर आया बड़ा अपडेट – Times Bull

DA ARREAR UPDATE: केंद्रीय कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका, 18 महीने के डीए एरियर पर आया बड़ा अपडेट

DA ARREAR UPDATE: काफी दिनों अटके पड़े डीए एरियर की मांग कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा झटका लगा रहा है. अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को अटका पड़ा डीए एरियर नहीं मिलेगा. सरकार ने भी इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है, जो केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए किसी झटके की तरह माना जा रहा है. कर्मचारिरयों को उम्मीद थी कि सरकार 3.0 शासन काल का पहला बजट पेश करने के बाद यह रकम जारी कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी राज्यसभा में आधिकारिक रूप से डीए एरियर नहीं मिलने पर मुहर लगा दी है. कर्मचारियों के चेहरे पर इससे काफी निराशा देखने को मिल रहा है. केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के संगठन लंबे समय से इसकी मांग करते आ रहे थे. कई बार वित्त मंत्रालय को पत्र भी लिख चुके थे, लेकिन सरकार ने अब स्थिति स्पष्ट कर सबको बड़ा झटका दे दिया है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने क्या कुछ कहा, यह सब आप आर्टिकल में नीचे जा सकते हैं.

Read More: 15 अगस्त को धूम मचाने आ रही है Ola Electric Motorcycle जबरदस्त फीचर्स के साथ

Read More: Noida News: नोएडा मॉल में पति और देवर के सामने पूछा रेट क्या है, फूट-फूटकर रोते हुए सुनाई आपबीती!

18 महीने के डीए एरियर पर क्या बोले मंत्री

केंद्र सरकार ने मानसूनी बेला में करीब एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा झटका दिया है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधर ने राज्यसभा में बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण में केंद्र सरकार ने 18 महीने का डीए एरियर नहीं भेजा था. कर्मचारी उसी समय से इस राशि को जारी करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार कोई आश्वासन नहीं दे रही थी.

राष्ट्रीय परिषद स्टाफ साइड के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने डीओपीटी के सचिव से आग्रह किया था. सभी संगठनों की 18 महीने के डीए एरियर की मांग कर रहे थे. राज्यसभा में सपा सांसद जावेद अली खान और राजमजी लाल शर्मा ने डीए एरियर को लेकर सवाल पूछा था.

दोनों सांसदों ने पूछा कि कोरोना काल में रोके गए डीए एरियर को जारी किया जाएगा या नहीं, सरकार इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे. इस सवाल के जवाब में पंकज चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में अर्थव्यवस्था डगमगाने से स्थिति ठीक नहीं थी. उस समय सरकार के ऊपर वित्तीय दबाव था. इसलिए यह पैसा नहीं भेजा गया था. अब सरकार के पास इसे भेजने की गुंजाइश नहीं है.

जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक नहीं मिला डीए एरियर

कोरोना वायरस संक्रमण काल के चलते सरकार ने 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक का डीए एरियर का पैसा नहीं भेजा था. सरकार ने छमाही की तीन किस्तें रोक ली थीं. सरकार ने डीए एरियर की किस्तें रोकने के पीछे खराब अर्थव्यवस्था का हवाला दिया था. इसके बाद से कर्मचारी संगठन लगातार मांग करते आ रहे थे.

Read More: Janhvi Kapoor की इन साड़ियों को देख भूल जाएंगें ओल्ड बोरिंग फैशन, एक्ट्रेस के स्टाइल को एक बार तो जरूर करें फॉलो!

Read More: IND vs SL: तीसरे वनडे में कोहली बनाएंगे महारिकॉर्ड! यह कारनामा करने वाले बन जाएंगे पहले खिलाड़ी

सरकार वैसे इशारों-इशारों में पहले भी डीए एरियर नहीं देने का मन बना चुकी थी. सरकार का यह फैसला किसी बड़े झटके के तौर पर माना जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि सरकार अब जल्द ही इस छमहाी की डीए एरियर बढ़ाने वाली है. उम्मीद है कि इस बार करीब 4 फीसदी डीए एरियर बढ़ाया जाएगा, जो किसी खुशखबरी की तरह होगा.

Share.