Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
बेटियों के जन्म से लेकर 21 वर्ष तक खाते में सरकार भेज रही 1 लाख रुपए! कहीं चुक ना जाएं मौका – Times Bull

बेटियों के जन्म से लेकर 21 वर्ष तक खाते में सरकार भेज रही 1 लाख रुपए! कहीं चुक ना जाएं मौका

Chief Minister Lado Incentive Scheme 2024. देश में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों की ओर से ऐसी विभिन्न लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिससे सरकार का फोकस गरीब जन, जरूरतमंद और कम आय वाले लोगों पर हो रहा है तो भाई देश की बेटियां भी आर्थिक रूप से सक्षम बने तो राज्य सरकार एवं बंपर योजनाएं संचालित कर रही है।

राजस्थान में राज्य सरकार ने तो कमाल ही कर दिया है। राजस्थान में लड़कियों को शिक्षित और उनके उत्थान के लिए एक जबरदस्त योजना शुरू की गई है। जिससे सरकार यहां पर बेटियों को ₹100000 का लाभ दे रही है। हालांकि इस योजना के तहत बच्चियों को यह लाभ कैसे मिलता है। कैसे आवेदन किया जा सकता है जरूरी दस्तावेज क्या है इसके बारे में आपको जानना होगा।

Read More:-आज ही खरीदें जबरदस्त माइलेज वाली बाइक New Bajaj Platina धांसू परफॉरमेंस के साथ

Read More:-राशनकार्ड होल्डर की आ गई मौज! सरकार ने बढ़ा दी आयुष्मान कार्ड आवेदन की डेट, तुरंत यहां करें संपर्क

जानिए क्या है Chief Minister Lado Incentive Scheme

राज्य में बालिकाओं के उत्थान और उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है, जिससे यहां पर बेटीयों को बंपर लाभ मिलने वाला है। बालिकाओं को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी, जो जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु तक किस्तों के रूप में उनके बैंक खाते में सीधे भेजा जाएगा।

सरकार के द्धारा दी गई जानकारी में योजना का लाभ मुख्य रूप से ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को मिलेगा, जिससे यहां पर सरकार बेटियों के लिए लाभकारी योजना को शुरु किया है।

Chief Minister Lado Incentive Scheme में ऐसे मिलता है लाभ

इस योजना में लड़कियों को जन्म से लेकर 21 साल की उम्र पूरे होने तक साथ किस्तों में डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए खाते में पैसे का लाभ मिलता है, जिससे यहां पर सरकार के द्धार बताए चरण निम्न प्रकार से है।

  • 2500 रुपये की पहली किस्त चिकित्सा संस्थानों में लड़की के जन्म के समय मिलती है।
  • 2500 रुपये की दूसरी कि लड़की के 1 साल होने पर टीका लगने के समय मिलतीहै।
  • योजना की तीसरी किस्त 4000 रुपये की होगी जो पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर मिलती है।
  • सरकार योजना में चौथी किस्त 5000 रुपये जो छठवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर दी जाएगी।
  • पांचवी किस्त 11000 रुपये की होगी जो दसवीं क्लास में एडमिशन लेने पर दी जाएगी ।
  • छठवीं के 25000 रुपये की होगी जो 12वीं क्लास में एडमिशन लेने पर दी जाएगी।
  • 50000 रुपये की किस्त जब तब दी जाएगी 21 साल की होने और लड़की कॉलेज से पास हो जाएगी।

Chief Minister Lado Incentive Scheme 2024

Read More:-बुलेट की होशियारी निकालने आ रही जल्द ही भारत में न्यू यामाहा XSR 155 बाइक, लुक और फीचर्स देख अब भी छोड़ देंगे बुलेट के सपने

Read More:-Anupama: अनुज मांगेगा आध्या को ढूंढ़ने के लिए अनुपमा की मदद? कहेगा कि…

Chief Minister Lado Incentive Scheme के लिए जरुरी दस्तावेज

मुख्यमंत्री लाडो प्रोत्साहन योजना का फायदा और आवेदन के लिए आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, शपथ पत्र, जन आधार, बेटी का जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और जन्म कक्षा की मार्कशीट जैसे जरुरी दस्तावेज है।

Share.