Numerology : यदि वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मानें तो व्यक्ति के ऊपर खास प्रभाव पड़ता है कि उसकी राशि कौन सी है बिलकुल उसी तरह से मूलांक का भी जीवन में खास तरह का प्रभाव देखने को मिलता है। मूलांक से भी आप व्यक्ति के बारे में पता लगा सकते हैँ कि उसका व्यक्तित्व कैसा होगा। आप भी इसकी जानकारी अंक ज्योतिष से भी प्राप्त कर सकते हैँ।

ज्योतिष शास्त्र में इस बात का भी वर्णन किया गया है कि कुछ तारीखें ऐसी होती हैँ जिनमें जन्मे लोगों को झेलना बड़े ही मुश्किल का काम होता है। वहीं, इस व्यक्तित्व के लोग इतने गुस्सैल होते हैँ कि ये कब, क्या कर बैठे इसका पता शायद उन्हें भी नहीं होता।

ऐसे में आज हम इस तारीख़ में जन्मे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैँ, जिन्हें डेट करने से आपको भी बचना चाहिए। वरना आगे चल कर कई तरह कि दिक्क़तें और समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है।

जान लें कि 4, 13, 22 और 31 में जन्मे लोगों का स्वभाव कैसा होता है?

यदि आप भी ऐसे व्यक्ति को डेट करने जा रहे हैँ जिनकी बर्थ डेट 4, 13, 22 या 31 होती है तो आपको थोड़ी सी सावधानी बरतने कि जरूरत है। इसके पीछे कि वजह ये होती है कि इनका स्वाभाव आमतौर पर अन्य लोगों से थोड़ा अलग होता है। इन तारीख़ में जन्मे लोगों का मूलांक 4 है और ये बेहद कठोर दिल के व्यक्ति कहे जाते हैँ। ये थोड़े से फीलिंग लेस होते हैँ।

7, 16 और 25 में जन्मे लोग कैसे होते हैँ?

यदि किसी व्यक्ति का डेट ऑफ़ बर्थ 7, 16 या 25 है तो इन्हे  समझना बहुत ही ज्यादा मुश्किल का काम हो जाता है। इन तारीख़ में जन्मे लोगों का मूलांक 7 है और ये व्यक्ति अपनी मनमानी करने में आगे रहते हैँ। या समझिए कि कहते कुछ हैँ और करते कुछ हैँ। ये एक पल में गुस्सा करते हैँ और एक पल में फूल बरसाते हैँ। डेटिंग के समय आपका दिमाग़ बस इनके मूड को समझने में ही निकल जाता है।

8, 17 और 26 में जन्मे लोग

इन तारीख़ में जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है। इनके स्वाभाव को समझना भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इनका स्वाभाव काफी ज्यादा तीर्व होता है, इनके गुस्से के कारण ये लोग कभी भी कुछ भी कर बैठते हैँ।