OPPO Find N5: भारतीय मार्केट (Indian Market) में OPPO के स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जाता है, जिसकी खरीदारी को काफी उत्साह बना रहता है. टेक कंपनियां भी शानदार लुक के साथ स्मार्टफोन की लॉन्चिंग करते रहते हैं. क्या आपको पता है कि Oppo Find N5 चर्चा का विषय बना हुआ है. इस स्मार्टफोन को मार्केट में ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.

यह N3 का अगला वर्जन होगा, जो लोगों के बीच धमाल मचाता नजर आएगा. यह बुक-स्टाइल Foldable smartphone के तौर पर आने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, Oppo कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से तो कोई ऐलान नहीं किया या है. कंपनी ने भी इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. वैसे भी यह दुनिया का सबसे पतला Smartphone होने की संभावना बनी हुई है. Oppo Find N5 से जुड़ी जरूरी जानकारी नीचे जान सकते हैं.

Oppo Find N5 से जुड़ी जरूरी जानकारी

कुछ मिली जानकारी की मानें तो Oppo Find N5 स्मार्टफोन को फरवरी महीने में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. इसे पहले चीन में पेश किया जाएगा. चीन में ग्राहकों के बीच काफी बढ़िया सपोर्ट मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है. इस स्मार्टफोन का कोडनेम ‘Haiyan’ बताया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार यह दमदार फोन जुलाई तक मार्केट में बिना किसी प्रतिस्पर्धी के छाए रहने की उम्मीद है. बाकी फोन्स के मार्केट पर काफी असर पड़ने की संभावना है.

Oppo Find N5 के फीचर्स होंगे खास

चीन की मार्केट में लॉन्च होने को तैयार Oppo Find N5 के फीचर्स काफी खास रहने की संभावना जताई जा रही है. इस में हासलब्लेड और ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होने की संभावना है. इसमें पेरिस्कोप लेंस भी शामिल किया जा सकता है. वहीं, फोन सैटेलाइट कम्युनिकेशन को भी सपोर्ट करने का काम करेगा, जो ग्राहकों की पहली पसंद बन सकता है.

वहीं, इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 6,000mAh की बड़ी बैटरी शामिल की जा सकती है. वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलने की उम्मीद है. यह बाकी फोन की तुलना में काफी पतला रहने वाला है. अभी इसकी कीमत पर कुछ खुलासा नहीं किया गया है.

Oppo Find N5 फोन होगा सबसे पतला

वहीं, एक जानकारों की मानें तो यह स्मार्टफोन अब तक के फोन में सबसे पतला रहने की उम्मीद है. चीनी मार्केट में Oppo Find N5 स्मार्टफोन को टाइटेनियम बॉडी के साथ लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, एक पुरानी लीक में इसका मोटाई करीब 9.xmm होने की बात कही जा रही है.