IPL 2025 Update: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की तैयारी पर बीसीसीआई (BCCI) अभी से काफी सक्रिय है. विगत वर्ष की तरह इस बार भी IPL में 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, जिसे लेकर सभी ने अपनी कमर कस ली है. क्या आपको पता है कि IPL 18वां संस्करण (18TH Season) पहले से काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है. इस संस्करण में एक ऐसा नियम लागू होने जा रहा है, जो खिलाड़ियों की बोलती बंद करने के लिए काफी है.

नियम भी ऐसा कि अगर कार्रवाई हुई तो इसका असर अंतर्राष्ट्रीय करियर (International Carrier) पर भी पड़ेगा. अब तक बीसीसीआई के नियम (BCCI Rule) लागू होते थे, लेकिन आईसीसी (Icc) भी आईपीएल में एक नया नियम (IPL New Rule) लागू करने की योजना बना रहा है. IPL के अगले सीजन में वो कौन सा नियम होगा, नीचे विस्तार से जान सकते हैं.

IPL 2025 में नया नियम होगा लागू

इंडियन प्रीमियर लीग में आईसीसी का एक बड़ा नियम लागू होने जा रहा है, जो खिलाड़ियों के लिए नासूर बन सकता है. दरअसल, आईसीसी (Icc) की तरफ से नया नियम कोड ऑफ कंडक्ट यानी आचार संहिता से संबंधित होने वाला है. अभी तक आईपीएल में बीसीसीआई (BCCI) के अपने खुद नियम होते थे, लेकिन पहली बार आईसीसी (ICC) भी अपना निमय लागू कर सकता है.

आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट नियम (icc code of conduct rule) लागू होती ही खिलाड़ियों की टेंशन काफी बढ़ जाएगी. मैदान पर कोई खिलाड़ी किसी के साथ गलत तरीके से पेश आता है तो इस नियम के अनुसार कड़ी सजा मिलने का प्रावधान रहेगा. आईसीसी के नियम (ICC Rule) से कार्रवाई होने का मतलब कि खिलाड़ी के अतंर्राष्ट्रीय करियर पर भी बड़ा असर पड़ेगा.

कब शुरू होगा आईपीएल?

आईपीएल का 18वां संस्करण कब शुरू होगा, अभी आधिकारिक रूप से तो बीसीसीआई की तरफ से ऐलान नहीं किया गा है. लेकिन कुछ दिन पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया को बताया था कि आईपीएल का पहला मैच 21 मार्च 2025 से खेला जाएगा. यह सीजन मई तक जारी रहेगा. उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बयान दिया था. हालांकि, अभी आईपीएल का शेड्यूल जारी नहीं हो सका है.