Bharat Bandh Update: दलित और आदिवासी संगठनों ने बुधवार को भारत बंद कर रखा है, जहां जगह-जगह लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है. कई जगह प्रदर्शनकारियों का उग्र रूप भी देखने को मिला है. पुलिस प्रशासन ने भी शांति-व्यवस्था कायम करने और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाई.

बिहार की राजधानी पटना में तो जब प्रदर्शन उग्र होने लगा तो पुलिस ने रोकने के लिए लाठियां भांज दी. इस बीच एक ऐसा वाकया सामने आया जो हर किसी को हैरान कर गया. जिस अधिकारी के सामने सिपाही जी हुजूरी करते हैं भीड़ में उनके ऊपर ही लाठियां बरसा दी. पटना में एसडीएम के ऊपर लाठी मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Read More: Post Office की ये अमेजिंग स्कीम लोगों के बीच मचा रही गदर, 5 लाख निवेश पर मिल रहे 7 लाख

Read More: ICC रैंकिंग में टॉप 5 में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल, टीम इंडिया का दबदबा कायम

आप भी देख सकते हैं कि कुछ सिपाही एसडीएम के ऊपर ही लाठियां बरसाते दिख रहे हैं, जहां कुछ देर के लिए पुलिस और प्रशासन के बीच कहासुनी हो गई. जैसे-तैसे सीनियर अधिकारियों ने मामले को रफा-दफा किया. इतना ही नहीं एसडीएम पर लाठी बरसाने वाले सिपाही ने भी इस गलती के लिए खेद जताया.

पटना में पुलिस ने दिखाई सख्ती

देशभर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज दलित और आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन देखने को मिला, जो अभी भी जारी है. कई जगह प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने आ गए. पटना में तो प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी. इस बाच एक ऐसी घटना हुई, जो हर किसी के आकर्षण का केंद्र बन गई.

पुलिस जब प्रदर्शनकारियों को लाठी बरसाकर तितर-बितर कर रही थी, उसी समय एसडीएम बीच में आ गए. पुलिस ने आव देखा ना ताव उनपर ही लाठियां बसरा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी जे से वायरल हो रहा है. आप देक सकते हैं कि एसडीएस सफेद शर्ट में नजर आ रहे हैं. जब एक सिपाही उनपर लाठी मारता है तो वे कुछ कहते देखे जा रहे हैं. एसडीएम साहब जब ठेले पर जनरेटर बंद करवा रहे थे, तभी एक जवान ने उनपर लाठी मार दी.

पुलिस अधिकारी ने सिपाहियों को रोका

Read More: Honda Shine 125: 39 हजार में, 55 kmpl का माइलेज, भारत की सबसे किफायती बाइक

Read More: Post Office की ये अमेजिंग स्कीम लोगों के बीच मचा रही गदर, 5 लाख निवेश पर मिल रहे 7 लाख

पटना में जब प्रदर्शनकारियों को उग्र होने से रोकने के लिए पुलिस लाठी बजा रही थी, तभी एक ठेले के पास एसडीएम साबह पर भी पुलिस कर्मी ने हमला कर दिया. उनके एक लाठी मार दी. हालांकि, एक पुलिस अफसर ने तुरंत सिपाहियों को रोक लिाय. सीनियर पुलिस पदाधिकारी जो एसडीएम के जानने वाले थे. उनलोगों ने तुरंत सिपाहियों को रोका, लेकि जब तक उन के ऊपर कुछ लाठियां लग चुकी थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.