Model Town Building Collapsed: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अचानक बिल्डिंग गिरने से अफरा-तफरा मच गई, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तीन लोगों को मलबे से निकाल लिया है. यहां अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है. दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में यह बिल्डिंग गिरी है. अभी भी राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी है.

बिल्डिंग के मलबे में कितने लोग फंसे हैं, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. जिन तीन लोगों को मलबे से निकाला गया, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. बिल्डिंग गिरने को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी तो नहीं मिली है. यह बिल्डिंग अभी निर्माणधीन थी. इससे पहले भी राजधानी में कई बिल्डिंग गिर चुकी हैं, जहां लोगों को जानमाल का नुकसान भुगतना पड़ा था.

Read More: Samsung ने किया आम नागरिक के लिए एक सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लांच, हर कोई कीमत जाना हो रहा खुश

Read More: Aaj Ka Sone Ka Bhav: आसमान चढ़े सोने के दाम, ग्राहकों का निकला दम, जानिए 1 तोला का भाव

दमकल की टीम मौके पर पहुंची, राहत-बचाव कार्य जारी

दिल्ली के टाउन इलाके में बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही दमकल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। दोनों टीमों की तरफ से राहत-बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है. अब तक तीन लोगों को मलबे से निकाल लिया है. मलबे से निकाले गए तीनों लोगों को कैंट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

अभी यहां कुछ और लोगों के भी दबे होने की संभावना बताई जा रही है. मकान गिरने को लेकर दमकल विभाग ने बड़ी जानकारी दी है. दमकल विभाग ने बताया कि जो मकान गिरा है उसकी मरम्मत का कार्य चल रहा था. आज भी उसकी मरम्मत की जा रही थी। उसी दौरान 2.45 मिनट पर अचानक पूरी बिल्डिंग गिर गई. दम अधिकारी ने कहा कि मलबे से निकाले गए घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज जारी है.

स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद

Read More: Oben की ये सुपर इलेक्ट्रिक बाइक 190 km की रेंज के साथ लोगो को बना रही अपना आशिक़, हर कोई लुक देख खरीदने चला जा रहा

Read More: OTT प्लेटफॉर्म्स में मुफ्त में देख सकते हैं इन मूवीज को, एक भी दिनों के लिए नहीं हुईं थिएटर्स में रिलीज!

दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तीन गाड़ियों पहुंच गई हैं. इसके अलावा स्थानीय पुलिस और बचाव दल के अन्य सदस्यों की सहायता ली जा रही है. अब तक तीन लोगों को निकाल लिया है. बिगड़ती हालत देख तीनों को पास में स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी के अनुसार, दो की हालत अभी भी बहुत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने जानकारी दी कि बचाव अभियान अभी भी तेजी से जारी है, जहां फंसे लोगों को निकालने का काम चल रहा है.