Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
Health Tips: महिलाओं को शराब पीने से इन जगह जगहों पर होता है कैंसर! जाने जल्दी  – Times Bull

Health Tips: महिलाओं को शराब पीने से इन जगह जगहों पर होता है कैंसर! जाने जल्दी 

Health Tips: शराब पीने की दौड़ में पुरुष हमेशा से महिलाओं से आगे रहे हैं। लेकिन अब ये सब बातें पुरानी होती जा रही हैं। महिलाएं हर जगह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं और शराब पीने की दौड़ में अब पुरुषों को पीछे छोड़ रही हैं। 1991 से 2000 के बीच पैदा हुई महिलाएं उतनी ही शराब पी रही हैं.

Also Read: Big Boss 18: तो क्या इस बार फिर से दिखेगी इन दोनों की जबरजस्त जोड़ी बिग बॉस में? फैन्स हैं काफी खुश

जितनी एक पुरुष पीता है। इतना ही नहीं, शराब पीने की रफ्तार में यह पीढ़ी पुरुषों को पीछे छोड़ रही है। लेकिन फैशनेबल और आधुनिक बनने के चक्कर में शराब का बुरा असर महिलाओं पर दिखने लगा है। अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 2000 से 2015 के बीच 45 से 64 साल की महिलाओं में सिरोसिस से मौत के मामलों में 57 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Also Read: MCLR Hike by Banks: Loan EMI to Increase, Interest Rates Up

जबकि इस वर्ग के 21 फीसदी पुरुषों की मौत सिरोसिस से हुई। दूसरी तरफ, 25 से 44 साल की महिलाओं में सिरोसिस से होने वाली मौतों की संख्या में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई इतना ही नहीं, शराब के ओवरडोज के बाद अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचने वाली महिलाओं की संख्या भी बढ़ रही है।

यह है वजह

समस्या यह नहीं है कि महिलाएं अधिक शराब पी रही हैं, बल्कि सच यह है कि शराब उन पर पुरुषों की तुलना में अधिक और अलग तरह से असर करती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, महिलाओं के शरीर में बहुत सीमित मात्रा में अल्कोहल डिहाइड्रोजनेज (ADH) एंजाइम बनता है, जो लीवर में स्थित होता है और यह शरीर में शराब को तोड़ने का काम करता है।

इसका क्या कारण हो सकता है?

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में मनोविज्ञान के प्रोफेसर और मैसाचुसेट्स के मैकलीन अस्पताल में एडिक्शन साइकोलॉजिस्ट डॉन शुगरमैन कहते हैं, “महिलाओं पर शराब के असर की अधिक संभावना के कारण शराब पीने वाली महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अधिक समस्याएँ होती हैं। शरीर में वसा शराब की रक्षा करती है जबकि शरीर में मौजूद पानी इसके असर को कम करता है, इसलिए स्वाभाविक रूप से शरीर में वसा अधिक और पानी कम होने के कारण महिलाएँ शराब से अधिक प्रभावित होती हैं।

जो महिलाएँ अधिक शराब पीती हैं, उनमें इसकी लत लगने और चिकित्सा संबंधी समस्याएँ होने की संभावना अधिक होती है। इसे टेलिस्कोपिंग कहते हैं। इसका मतलब है कि महिलाएँ पुरुषों की तुलना में शराब पीना देर से शुरू करती हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही इसकी लत लग जाती है। इतना ही नहीं, महिलाओं में लीवर और दिल की समस्याएँ होने की संभावना भी अधिक होती है।

महिलाओं में शराब पीने के अन्य नुकसान

Also Read: BOB सहित इन बैंक ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, लोन लेने पर ज्यादा देना पड़ेगा ब्याज!

1. लीवर की बीमारी – महिलाओं में सिरोसिस और शराब से जुड़ी अन्य बीमारियों का खतरा पुरुषों की तुलना में अधिक होता है।

2. मस्तिष्क पर इसका प्रभाव – शराब पुरुषों की तुलना में महिलाओं में मस्तिष्क को अधिक प्रभावित करती है।

3. हृदय पर इसका प्रभाव – अधिक मात्रा में शराब पीने वाली महिलाओं में हृदय रोग का खतरा पुरुषों की तुलना में अधिक होता है।

4. स्तन कैंसर-

शराब की मात्रा बढ़ाने से मुंह, गले, अन्नप्रणाली और यकृत में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। महिलाओं में, थोड़ी मात्रा में भी शराब पीने से स्तन कैंसर होने का खतरा पाया गया है।

Share.