Notice: Function is_search was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131

Notice: Function is_404 was called incorrectly. Conditional query tags do not work before the query is run. Before then, they always return false. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /var/www/staging/nav_timebull/wp-includes/functions.php on line 6131
Vivo ने किया Vivo Y03t का धमाकेदार लॉन्च 6,530 रुपये – Times Bull

Vivo ने किया Vivo Y03t का धमाकेदार लॉन्च 6,530 रुपये

Vivo Y03t: Vivo ने march 2024 में किया था अपना Y03 स्मार्टफोन लॉन्च। और फिर से उन्होंने अपना एक और शानदार Vivo Y03t स्मार्टफोन मार्केट में किया लॉन्च। इस शानदार स्मार्टफोन में आपको शानदार स्पेसिफिकेशन जैसे Unisoc T612 चिपसेट, एक्सपेंडेबल टेक्नोलॉजी के साथ 8GB तक रैम, 5000mAh की अच्छी बैटरी, और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलते हैं। तोह चलिए इस शानदार फ़ोन के बारे में और जाने।

Vivo Y03t का शानदार डिस्प्ले

इस शानदार स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है| और यह डिस्प्ले 1612 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है, जो कि 90Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती ह

इतना ही नहीं इसमें 269 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 70% NTSC कलर सैचुरेशन, 528 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कैपेसिटिव मल्टी टच भी है। जिस से आप स्मूथ टच का फायदा उठा सकते है।

Vivo Y03t का तगड़ा प्रोसेसर

अगर बात की जाये परफॉरमेंस की तो Vivo Y03t में Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है। यह एंट्री-लेवल चिपसेट 12 नैनोमीटर प्रोसेस पर बना है। और 1.8GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड देती है। जो के नार्मल गेमिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

 

Vivo Y03t का स्टोरेज और रैम

Vivo Y03t में 4GB रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। सर यही नहीं इसमें 4GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट भी मिलता है जिस से आप अपने लार्ज फाइल्स, फोटोज , वीडियो वगैहरा स्टोर क्र सकते है

Vivo Y03t का कैमरा फीचर्स

Vivo ने फोटोग्राफर्स का पूरा धेयान रखते हुए Vivo Y03t में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें f/2.2 अपर्चर है। इसमें 0.08 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा भी है। यही नहीं सुंदर सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है।

Vivo Y03t का दमदार बैटरी

Vivo Y03t में दमदार 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी आप को काफी अच्छा बैकअप देती है। जो के आप के रोजमरा जिन्दी में पुरे दिन आराम से यूज़ क्र सकते हैं। और इसमें आपको 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिस से आप अपने फ़ोन को जल्दी चार्ज क्र सकते है।

Vivo Y03t की कीमत और उपलब्धता

बात की जाये Vivo Y03t के कीमत की तो कंपनी ने की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और यह फिलीपींस के शॉपी पर शानदार रेट PHP 4,399 मतलब के लगभग 6,530 रुपये में अवेलबल है यह शानदार स्मार्टफोन दो खूबसूरत कलर स्पेस ब्लैक और जेम ग्रीन के कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

Share.