Sapna Choudhray के कातिलाना अदाओं पर झूम उठे ताऊ, सरेआम मंच पर चढ़ कटा बवाल, वीडियो वायरल

Haryanvi Dance Viral Video: हरयाणवी इंडस्ट्री की डांसिंग क़्वीन सपना चौधरी(Sapna Choudhary)  अपने दमदार परफॉरमेंस के वजह से इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। सपना चौधरी की अदा और खूबसूरती देख अच्छें-अच्छों के पसीने निकाल रहें है। हर कोई उनकी बोल्डनेस का कायल होता जा रहा है। लाल रंग के टाइट सूट में सपना चौधरी को देखकर दर्शकों का दिल झूम रहा है। हर कोई उनके अदा का कायल होता जा रहा है।

Sapna Dance :- Chand Se Bhi Suthri I Sapna Chaudhary I Nonstop Haryanvi Dance I Sapna Entertainment

हरयाणवी गाना Chand Se Bhi Suthri पर सपना के ठुमकें और कातिलाना एक्सप्रेशन लोगों को दीवाना बना रही है। हर कोई उनके अदा पर लटू होता जा रहा है। सपना चौधरी का ये वायरल डांस लोगों को दीवाना बना रहा है। जिसको देखकर लोगों में नशा सा छा रहा है। लाल रंग का टाइट सूट और हरे दुपट्टे में डांसर की खूबसूरती देखते बन रही है। लोग उनको देखकर खूब पैसों की बौछार कर रहें है।

ये भी पढ़े: Tishaa Kumar Funeral: बॉलीवुड में शोक का माहौल, अभिनेता कृष्ण कुमार की बेटी Tishaa का 20 साल की उम्र में निधन

 ये भी पढ़े: Anupama Upcoming: बरसों बाद एक दूसरे के सामने आएंगे Anuj और Anupama, महासंगम में होगा दोनों का जबरदस्त टकराव

ऐसा पहली बार नहीं है जब सपना के जलवों ने लगों में इस कदर दीवानगी मचाई हुई है। लोग उनके ठुमकों के लिए दूर दूर से आते है। बॉलीवुड में भी सपना ने अपने ठुमकों से खूब बवाल मचाया हुआ था। ऐसे में उनका देश विदेशों में वायरल होना लाजमी है। डांसर ने काफी मेहनत और लगन से खूब का एक बड़ा नाम हासिल किया है। यदि आपने अब तक इस जबरदस्त डांस वीडियो नहीं देखा है। तो एक बार यहाँ जरूर देखें।

Exit mobile version