Bhojpuri Song: आधी रात में Amrapali की हॉट जवानी देख Nirahua बोले – अईसा करेंगे रानी प्यार, पलंगिया तोड़ देंगे हम…

July 5, 2024 • By Pritam Santra

नई दिल्ली। जब लोग प्‍यार में होते हैं, तो दो पल की भी दूरी बर्दाश्‍त नहीं होती है। ऐसा लगता है कि पूरे दिन एक दूजे के साथ रहे… आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) पर फिल्‍माया गया गाना ‘पलंगिया तोड़ देंगे’ इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ दिख रहा है।

इस गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली रोमांस की सभी हदें पार करते हुए दिख रहे हैं। निरहुआ और आम्रपाली गाना ‘पलंगिया तोड़ देंगे’ में जमकर एक दूजे के साथ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। साल 2021 में रिलीज फिल्‍म ‘हम हैं दूल्‍हा हिंदुस्‍तानी’ के इस गाने को देखकर फैंस मदहोश हुए जा रहे हैं।

#Palangiya Tod #Denge Song | #Dinesh Lal Yadav #Nirahua #Aamrapali | Hum Hain #Dulha #Hindustani

दिवंगत असलम शेख के डायरेक्‍शन में बनी फिल्म ‘हम हैं दूल्‍हा हिंदुस्‍तानी’ में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने पति – पत्नी की भूमिका निभाई है। निरहुआ और आम्रपाली के अलावा इस फिल्म में मधु शर्मा, समीर आफताब, सुरेंद्र पाल सिंह, पदम सिंह, प्रिया वर्मा, श्‍वेता और रव‍ि अरोड़ा भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं। गाने की बात करें तो दोनों एक की हॉट केमिस्ट्री दर्शकों के होश उड़ाती हुई दिख रही है।

Pala Mein Laga Ke Kadi | Full Song|Nirahua,Aamrapali,Shubhi|Nirahua Hindustani 3|Bhojpuri Movie Song

आपको बता दें कि धनंजय मिश्रा ने गाने का म्‍यूजिक कम्‍पोज किया है, जबकि सुमित चंद्रवंशी ने इसके बोल लिखे हैं। गाने को मोहन राठौड़ और प्रियंका सिंह ने एक साथ मिलकर आवाज दी है। गाने में आम्रपाली दुबे अपने सईया जी निरहुआ से कहती हैं, ‘पास में आके प्यास मिटालो ए हो राजा… इस पर निरहुआ कहते हैं, ‘रात में जवानी को हिलोर देंगे हम, अईसा करेंगे रानी प्यार, पलंगिया तोड़ देंगे हम।’

#Nirahua | दिलवा में घर बनके उड़ जईबू मैना Dilva Me Ghar Banake Ud Jaibu Maina | Full Video Song 2022

Tani Dekhal Kari | Ho Jaai Pyar Balamji | Dinesh Lal Yadav, Akshara Singh | Jaan Lebu Ka | FULL Song

इस गाने को जितनी बार भी देख लें लेकिन मन नहीं भरता है। निरहुआ और. आम्रपाली का यह काफी पुराना गाना है, जो एक फिर से यूट्यूब पर ट्रेंड करता हुआ दिख रहा है। इस गाने को ‘एंटर 10 रंगीला’ चैनल नाम के यूट्यूब चैनल पर उपलोड किया गया है। इस गाने को खबर लिखें जाने तक 8 लाख 21 हजार से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

Exit mobile version