ये रही लखपति बनाने वाली सरकारी स्कीम! आप के 5000 रुपये Post Office में बन जाएगें 8 लाख

Post Office RD Investment

Post Office RD Investment. आज के इस दौर में हर किसी की नौकरी से मिलने वाली सैलरी या फिर बिजनेस से होने वाली आय ज्यादा नहीं होती है। जिससे निवेश करने के लिए लोग मौके तलाशते रहते हैं। ऐसा सोचते हैं की बड़ी रकम निवेश की जा सकती है। लेकिन ऐसा नहीं है। देश में निवेश की ओर लोग रुचि दिखाएं तो इसके लिए सरकार पोस्ट ऑफिस में कई योजना संचालित कर रही है। जिसमें से स्मॉल सेविंग स्कीम आजकल लोगों के बीच खूब पसंद है।

ऐसी एक पॉप्युलर स्कीम है जिसे हम पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD) के नाम से जानते हैं। जो कम निवेश में लखपति बनाने का दम रखती है। अगर आप हर महीने एक तय निवेश करते हैं। तो बड़े आराम से लंबी अवधि में लाखों रुपए का फंड जमा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस इस समय सेविंग स्कीम के मामले में जबरदस्त है यहां पर हर आयु वर्ग के लोगों के लिए सेविंग स्कीम संचालित हो रही है जिसमें आप निवेश करने का प्लान कर सकते हैं।

Read More:-15 हजार रुपये से कम कीमत में धांसू फ़ोन ढूंढ रहे है तो ये फ़ोन होंगे आपके लिए सबसे खास, देंगे शानदार परफॉर्मन्स

Read More:-Hero की ये धांसू बाइक अपने फाडू फीचर्स और लुक से बुलेट को पिलाने वाली है छटी का दूध, फीचर्स देख हो जाओगे इस पर फ़िदा

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम लोगों के बीच काफी पॉप्युलर है जिसमें मेच्योरिटी पीरियड 5 साल तक का मिलता है। हालांकि इस 10 साल बढ़ाया जा सकता है सरकार इस पर मौजूदा समय में 6.5 फ़ीसदी से लेकर 6.7 फीसदी ब्याज दर दे रही है।

Post Office Recurring Deposit Scheme की ये रही खास जानकारी

Read More:-मिडिल क्लास युवाओ के लिए होगी TVS की ये बाइक सबसे बेस्ट, हर कोई लुक और फीचर्स देख बन गया इसका दीवाना

Read More:-क्या होगी Mirzapur में ‘मुन्ना भैया’ की वापसी, वायरल हो रही खबर कि किंग का हो सकता है कमबैक!

10 साल में ऐसे बना लेंगे 8 लाख रुपये से ज्यादा

Post Office RD में निवेश करते हैं, जो छोटी रकम लाखों में बन जाएगीअगर आप इस स्कीम में हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो फिर इसके मैच्योरिटी पीरियड यानी पांच साल में कुल 3 लाख रुपये जमा करेंगे और इस पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज के रुपये में 56,830 रुपये बनेगे. इसके बाद आपका कुल फंड 3,56,830 रुपये हो चुका होगा।

अब आप इस अकाउंट को और पांच साल के लिए आगे बढ़ाते हैं, तो फिर 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई रकम 6,00,000 रुपये होगी. इसके साथ ही 6.7 फीसदी की दर से इस जमा पर ब्याज की रकम 2,54,272 रुपये बनेगी. इस हिसाब से देखा जाए तो फिर 10 साल की अवधि में आपका जमा कुल फंड 8,54,272 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।

Exit mobile version